बंदर के विद्युत लाइन में चिपकने से बिजलीघर में लगी भीषण आग

0 11

हाथरस–हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र में आगरा रोड पर गाँव मितई स्थित 220 के.वी.बिजली घर में अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई। देर रात बिजलीघर में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक हुये शॉट शर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। 

Related News
1 of 1,456

आग इतनी जबरदस्त थी कि सब कुछ जलकर खाक हो गया और बिजलीघर में आराम कर रहे बन्दर भी बुरी तरह जल गये। वही बिजली घर में मौजूद विधुत कर्मियों ने ट्रांसफार्मर में आग लगने की सुचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी। बिजलीघर में आग लगने की सुचना पर दमकल की तीन गाड़िया मौके पर पहुँच गई। फायरकर्मियों ने घंटो की कड़ी मशक्त के बाद ट्रांसफार्मर और आस-पास में लगी आग पर काबू पाया।

बिजली घर में आग लगने से विधुत विभाग को लाखो का नुकसान हुआ है । आपको बता दे हाथरस जिले के आगरा रोड स्थित 220 के वी विधुत उपसंस्थान मीतई बिजली घर में  बीती रात करीब 2 बजे एक बंदर के विधुत लाइन से चिपक जाने की वजह से जबरदस्त शॉट शर्किट हो गया। शॉट शर्किट होने से मीतई बिजली में लगे हुए ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गयी।  

(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...