प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्राम प्रधान लाभार्थियों से कर रहा अवैध वसूली
फतेहपुर–खुले में शौचमुक्त करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार शौचालय का निर्माण पात्र लाभार्थियों को देकर कराया जा रहा है। वहीं घर से बेघर लोगों को चिन्हित कर प्रधानमंत्री आवास भी सरकारें दे रही हैं लेकिन इनकी मंशा पर ग्राम प्रधान पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं।
आवास व शौचालय के लिए पैसों की मांग की जा रही है और ना देने पर पात्र लोगों को वंचित किया जा रहा है। ऐसा ही मामला फतेहपुर जिले के बरगदिहा पूर्वा गांव का है, जहां के ग्रामीणों ने डीएम आफिस आकर ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास के तहत आवंटित कॉलोनी के नाम पर ग्राम प्रधान लाभार्थियों से 10 – 10 हजार रुपए व शौचालय के नाम पर दो दो हजार रुपए मांगने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पैसा न देने पर मजदूरी का पैसा भी हाथ नहीं लगेगा।
ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुहार लगाई थी जांच कर दोषी ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जाये। वहीं इस मामले में जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी। लाभार्थियों को उनका आवास व शौचालय मिलेगा ।
(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)