मारपीट की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने की अभद्रता, हुए निलंबित

0 20

बहराइच– फखरपुर ब्लाक कार्यालय के सामने मंगलवार की रात छेड़छाड़ के मामले को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट होने के बाद मौके पर पहुंचे दीवान, मुंशी और सिपाही ने जमकर उत्पात मचाया। एसपी ने घटना की शिकायत मिलने पर तीनों को निलंबित कर दिया है। 

फखरपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर ब्लाक कार्यालय के सामने एक छह वर्षीय बालिका से छेड़छाड़ की गई थी। छेड़छाड़ की उलाहना देने पहुंचने पर मोबीन व उसके परिवार के लोगों ने मारपीट शुरु कर दी। मारपीट की सूचना मिलने पर थाने के दीवान भोला यादव, मुंशी अमरेंद्र मौर्य और सिपाही प्रभात कुमार मौके पर पहुंच गए। यहां दोनों पक्षों को शांत कराने की जगह लाठियां भांजनी शुरु कर दी। जिसमें कई लोग घायल हो गए। 

Related News
1 of 1,456

छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट व तोड़फोड़, दर्जनों घायल

इसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने एसपी से की थी। एसपी सभाराज ने शिकायत मिलने के बाद तीनों के खिलाफ अनुशासनहीनता बरते जाने के मामले में निलंबन की कार्रवाई की है। पूरे मामले की जांच सीओ कैसरगंज को सौंपी गई है। 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...