न्याय नहीं मिला तो आमरण अनशन पर बैठा परिवार करेगा आत्मदाह !

0 20

फर्रुखाबाद– पारिवरिक दबंगो का कारण एक परिवार को न्याय नही मिला तो एक साथ आत्मदाह करेगा।शमशाबाद क्षेत्र की नगर पंचायत के मोहल्ला प्रधानिया कोटा में विधवा महिला अपने परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठ गई है। 

एसडीएम कायमगंज पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की जगह उसी के ऊपर कार्यवाही की बात करते नजर आ रहे है ।जो परिवार सालो से उस मकान में रहता है साथ ही वह मकान विधवा महिला के नाम होने के बाबजूद भी जिला प्रसाशन दबंगो के आगे बौना साबित होता नजर आ रहा है । शमशाबाद क्षेत्र की नगर पंचायत के मोहल्ला प्रधानिया कोटा में  विधवा शारदा देवी अपने परिवार के साथ मकान में 60 वर्षो से रहती  आ रहा है मकान काफी पुराना हो गया था।गिरने की कगार पर पहुंच गया है।यदि उसको बनवाया नही गया तो परिवार की समाधि उसी घर के अंदर बन सकती है।उससे बचने के लिए 8-12-2017 को मकान की मरम्मत करानी शुरू कर दी।लेकिन उन्ही के परिवार के अन्य लोगो को यह अच्छा नही लगा तो उन्होंने मजदूरों के ऊपर ईटा पत्थर चलाकर भगा दिया था।

Related News
1 of 1,456

उसके बाद शारदा देवी का बेटा राजीव गुप्ता अपने आप से दीवार तोड़ने लगा था।तो परिवार के ही सूरज गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता ने मिलकर राजीव को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था।आरोपी पक्ष ने ही पुलिस को बुला लिया था।पुलिस दोनों पक्षो को थाने ले गई जहां पर घायल राजीव को देखकर पुलिस ने आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया था।उस घटना के बाद से जमानत पर छूट कर यह दबंग परिवार वाले आये दिन मारपीट के साथ मकान का निर्माण नही होने दे रहे है।उनका कहना है कि मकान छोड़कर यहां से भाग जाओ।लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे है।जब पुलिस से शिकायत की तो कोई कार्यवाही नही हुई उसके बाद आरोपी पक्ष ने कहा पूरे परिवार की इसी मकान में समाधि बना देंगे।दोबारा से फिर पुलिस से शिकायत करने के साथ डीएम व मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई।

वही उनके बेटे राजीव गुप्ता ने बताया शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई।क्योकि हम अपने पुराने जर्जर मकान को बनवाना चाहते है।लेकिन आरोपी कहते कि मकान हमको बेच दो।नही मार कर इसी मकान में दफना देंगे।जिला प्रसाशन को आमरण अनशन की जानकारी होने पर एसडीएम कायमगंज अनिल कुमार थानाध्यक्ष आलोक यादव आमरण अनशन पर बैठे पीड़ित परिवार व आरोपी लोगो से बातचीत की लेकिन कोई हल नही निकाल सके तीन घण्टे लगातार वार्ता के बाद भी पीड़ित को न्याय नही दिला सके एसडीएम।जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कोई भी बात मानने को तैयार नही है उसी बजह से दोनों पक्षो के ऊपर कार्यवाही की जायेगी।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...