फर्जी मुठभेड़ मामले में पांच दरोगा समेत 12 सिपाहियों पर डकैती का मुकदमा दर्ज

0 18

बुलंदशहर — उत्तर प्रदेश पुलिस आए दिन अपनी काली करतूतो की वजह से सुर्खियां बटोर रही है, कभी फर्जी मुठभेड़ तो कभी निर्दोषों पर बेवजह कार्रवाई को लेकर चर्चा में रहती है।

राजधानी लखनऊ के विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद बुलंदशहर में पुलिस ने एक बार फिर महकमे की किरकिरी करा दी है।दरअसल बुलंदशहर के खर्जा कोतवाली में तैनात पांच दरोगा समेत 13 पुलिसवालों के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related News
1 of 296

बता दें कि नगर के मोहल्ला बुर्ज उस्मान निवासी साबिर ने बताया कि 8 सितंबर 2018 की दोपहर खुर्जा नगर पुलिस के 5 दरोगाओं समेत करीब 20 पुलिसकर्मी उसके भतीजे मुस्तकीम के घर में घुस गए थे, जहां परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। मुस्तकीम को गिरफ्त में लेने के बाद पुलिसकर्मी घर की तलाशी लेने लगे। जिन्होंने कब्रिस्तान के चंदे के 84 हजार रुपये कब्जे में ले लिए और दो बाइकों को भी अपने साथ ले गए। इन पुलिसकर्मियों के घर आने व जाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

इस मामल में 8 सितंबर की रात पुलिस ने मुस्तकीम की पीले बंबे के निकट से एक पिस्टल, बाइक और 700 ग्राम नशीला पदार्थ के साथ गिरफ्तारी दिखाई है, जबकि उसको दिन में पुलिस ने घर से उठाया था। इस मामले में पीड़ित परिजनों ने कोर्ट में इन पुलिस कार्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने की गुहार लगाई थी। जिसपर एसीजेएम कोर्ट ने पांच दरोगा और 12 सिपाहियों के विरुद्ध डकैती का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

पीड़ित की तहरीर के आधार पर उपनिरीक्षक शिवप्रकाश, जबर सिंह, संदीप कुमार, विपिन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल ब्रजवीर, विनीत कुमार, संजय सिंह, अमित, योगेंद्र, चालक सुनील सिंह को नामजद किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...