सांसद ने सरकारी स्कूल के कार्यक्रम को बना दिया भाजपा का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन
बाराबंकी — आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में उत्तर प्रदेश की बाराबंकी भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत जुट गई हैं जिसके चलते अब सांसद महोदया हर किसी कार्यक्रम में शियासी तीर छोड़ती नजर आती है वो फिर क्यों न मासूमों का शिक्षा मन्दिर ही क्यों न हो।
दरअसल मामला बाराबंकी जिले के तहसील हैदरगढ़ अंतर्गत ब्लॉक त्रिवेदीगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दहिला का हैं। जहाँ शिक्षकों द्वारा शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवम नवागत शिक्षक स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि यूपी सरकार की स्वतंत्र प्रभार मंत्री स्वाती सिंह व जनपद की भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत थी। लेकिन किसी कारण वश मंत्री स्वाती सिंह कार्यक्रम में नही पहुँची।
वहीं कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्थानीय हैदरगढ़ भाजपा विधायक बैजनाथ रावत सहित उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन धीरेंद्र वर्मा सहित सैकड़ों प्राइमरी और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी मौजूद थी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए जिसके बाद सांसद प्रियंका सिंह रावत को शिक्षकों द्वारा फूलमालाओं से स्वागत सम्मान किया गया और उसके बाद उन्हें लगातार घट रही सरकारी शिक्षा प्रणाली पर अपने विचार प्रकट करने थे।
लेकिन सांसद महोदया ने शिक्षा प्रणाली को ठंढ़े बस्ते में डाल मंच से ही उन्होंने न सिर्फ वहां मौजूद रहे सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकावों को वोट की राजनीति करना बताया बल्कि स्कूल के सैकड़ों छात्र छात्रावों को वोट और सपॉर्ट करने का गुरु मंत्र दिया बल्कि उन्होंने बाराबंकी की हैदरगढ़ विधानसभा से विधायक राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री बनने का इतिहास भी दोहराया डाला।
(रिपोर्ट-सतीश कश्यप,बाराबंकी)