SSP की नई पहल, छात्रों को बनाया एक दिन का कोतवाल, खुद ही सिखाई कार्यप्रणाली
एटा– एटा में एसएसपी ने पुलिस और जनता के प्रति बेहतरीन रिश्ते कायम करने के चलते एक नई पहल शुरू की है। जनपद के छात्र और छात्राओ को एक दिन का कोतवाल बनाकर खुद ही पुलिस की कार्यप्रणाली सिखाई।
प्रदेश की योगी सरकार आम जन तक पुलिस की पहुंच को आसान बनाने और भयमुक्त समाज के साथ साथ अपराध पर प्रभावी रुप से अंकुश के लिए प्रयासरत है। वहीं एटा पुलिस भी आम लोगों का अधिक से अधिक सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से सकरात्मक कदम उठा रही है। ऐसी ही अनूठी पहल एटा के एसएसपी अशीष तिवारी ने सिरु की है, जिस अनूठी पहल की जनपद में एसएसपी की बड़ी सराहना हो रही है। आमजन तक पुलिस की पहुंच को आसान बनाने व अपराधों पर नियंत्रण के लिए आम जनमानस का सहयोग प्राप्त करने और भयमुक्त वातावरण व सुगम यातायात व्यवस्था प्रदान करने को लेकर एटा के एसएसपी ने एक निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की। जिसके बाद प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई और प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले छात्र छात्रांओं को एक दिन का कोतवाल बनाया गया।
सेन्ट पाल्स सीनियर सेकेंडरी की 12 की छात्रा अंजली दक्ष प्रथम स्थान पर रही और उन्हें एक दिन का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया। दूसरे स्थान पर रहे इसी स्कूल के 12 वीं के छात्र यश शर्मा को एक दिन के लिए सीओ सिटी बनाया गया तो वहीं तीसरे स्थान पर रही वीरांगना अवंतीबाई महाविधालय की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा स्नेहलता को कोतवाली नगर का कोतवाल बनाया गया। इस दौरान खुद एस एस पी आशीष तिवारी ने प्रोत्साहित किया और एसएसपी द्वारा एक दिन के कोतवाल एएसपी,सीओ का पता लगते ही बीजेपी के एटा सदर विधायक विपिन वर्मा उर्फ डेविड अपने आपको रोक नही पाये और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली अंजलि दक्ष को एक दिन के लिए एएसपी बनी दक्ष को एएसपी की कुर्शी सम्हालने पर बधाई देते हुए सुबह कामनाये दी और वही एटा एसएसपी की इस मुहिम की प्रसंशा करते हुए सराहना की। वही एक दिन के कोतवाल,एएसपी,सीओ बने उनके परिजनों व उनके गुरुजनो की खुशी का सैलाब देखते ही बन रहा था।
एसएसपी अशीष तिवारी ने प्रोत्साहित करते हुए छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली को समझाते हुए बताया तो वहीं एक दिन के कोतवाल सीओ सिटी और एएसपी बनने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने पुलिस के कर्तव्यों और कड़ी दुश्वारियों में भी उनकी निष्ठा और लगन से की जाने वाली ड्यूटी को बखूबी समझा और एक दिन के एएसपी, सीओ और कोतवाल बने छात्र और छात्राओ ने अपने विचार भी साझा किये।
(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी, एटा )