लखनऊ: आयकर इंस्पेक्टर के बाद पेंशन निदेशालय का लेखाकार घूस लेते गिरफ्तार
लखनऊ– प्रदेश में भ्रष्टाचार इस कदर व्याप्त है कि आय दिन सरकारी विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने के मामले सामने आ रहे है। गुरुवार को जहां आयकर विभाग के इंस्पेक्टर धर्मशील अग्रवाल को सीबीआई ने 10 लाख की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया।
तो वहीं आज भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने इंदिरा भवन स्थित पेंशन निदेशालय के लेखाकार अनिल कुमार को 3 हजार रुपये घूस रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अनिल के खिलाफ संगठन के निरीक्षक जगन्नाथ सिंह ने सआदतगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्रभारी निरीक्षक नीरज ओझा ने बताया कि गोमतीनगर के खरगापुर के भवानी शंकर जायसवाल पुनरीक्षित वेतनमान के अनुसार पेंशन के लिए प्राधिकार पत्र जारी करने के लिए विभाग के चक्कर काट रहे थे। लेखाकार अनिल ने काम कराने के बदले 3000 रुपये मांगे थे।
भवानी ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की थी। संगठन ने जाल बिछाया। भवानी ने अनिल को रुपये देने के लिए जूस की दुकान पर बुलाया। रुपया लेते ही टीम ने अनिल को दबोच लिया।