प्रधानमंत्री आवास में हेराफेरी करने पर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी समेत तीन पर मुक़दमा दर्ज
बहराइच–पुरैना अमृतपुर गांव निवासी एक ही नाम की दो महिलाओं का लाभ उठाकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्र महिला को दे दिया गया। इसके अलावा खाते का पैसा दूसरी महिला के नाम स्थानांतरित कर दिया गया।
इसकी शिकायत ग्रामीणों ने की तो डीएम ने जांच कराई। जांच में पुष्टि होने के बाद गुरुवार को खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
विकास खंड मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरैना अमृतपुर में वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों की सूची तैयार की गई। गांव निवासी बीना पत्नी प्रमोद का नाम पात्रता सूची में शामिल किया गया, लेकिन संयोग से गांव में एक और बीना निवास करती हैं। उनके पति का नाम भी प्रमोद है। लेकिन वह आवास योजना की पात्र नहीं है। लेकिन लाभार्थी और उसके पति का एक नाम होने का फायदा उठाकर पात्रता सूची में अपात्र महिला का नाम, पता अंकित कर दिया गया। जबकि उसके नाम आवास योजना के धन केा पूनम नाम की महिला के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया। इसकी शिकायत गांव के लोगों ने माह भरपूर्व जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से की थी।
इस पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक से मामले की जांच कराई तो आवास व बजट में हेराफेरी की पुुष्टि हुई। इसके बाद डीएम ने एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश दिया। उसी के तहत गुरुवार को खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर ने ग्राम प्रधान अजय कुमार, सेक्रेटरी सोहन सिंह और पूनम को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)