मंत्री जी की स्कॉट में तैनात दरोगा ने खुद को गोली से उड़ाया, मौत

0 25

फर्रुखाबाद–यूपी के फर्रुखाबाद-शाहजहांपुर की सीमा पर हुल्लापुर के पास एक दरोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर हत्या कर ली। मृतक दरोगा तार बाबू तरुण ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को तीन गोलियां मारी। 

तार बाबू केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप को स्कॉर्ट करने के लिए अपने जिले की सीमा पर गए हुए थे। दारोगा तारबाबू तरुण मूलत: जनपद फिरोजाबाद की कोतवाली टूंडला के गांव नगला सोना निवासी थे। दो दिन पहले ही जनपद कानपुर नगर से यहां तबादले पर आये थे। यहां पुलिस लाइन में अपनी आमद करायी थी। पुत्र कमल कुमार भी उनके साथ आया था। दारोगा तारबाबू को सुबह पुलिस लाइन की जीप से केन्द्रीय मंत्री शिवप्रताप शुक्ल की पीएसओ ड्यूटी पर भेजा गया था। उनके साथ हेडकांस्टेबल हरिशंकर, सिपाही दीपसिंह व कौशल एवं जीप चालक रामवीर सिंह भी थे।

Related News
1 of 1,456

यह लोग जिले की सीमा से सटे जनपद शाहजहांपुर थाना अल्लागंज के बरेली हाईवे स्थित हुल्लापुर चौराहा के निकट रुककर मंत्री के आने की प्रतीक्षा करने लगे। दारोगा पास में ही एक कबाड़ी की दुकान के सामने पेड़ की छांव में पड़ी कुर्सी पर बैठकर किसी से मोबाइल पर बात करने लगे। कुछ देर बाद वह उठकर पीछे गये और अपनी सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोलियां मार ली। इसके बाद साथी पुलिस कर्मचारी उन्हें लेकर लोहिया अस्पताल आये। डा. मनोज पाण्डेय ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

फायर की आवाज सुनकर कबाडी की दुकान पर बैठे लोग चीख पड़े। इस पर साथी सिपाही भागकर मौके पर पहुंचे तो दारोगा तारबाबू खून से लथपथ पड़े थे। सिपाहियों ने फोन से अधिकारियों को सूचना दी और घायल दारोगा को जीप से लोहिया अस्पताल लेकर आये। वहां डाक्टर मनोज पान्डेय ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर उनका पुत्र भी अस्पताल आ गया।

एसपी संतोष मिश्रा, एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी रामलखन सरोज आदि अधिकारी अस्पताल पहुंचे। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि आज तारबाबू की जिन मोबाइल नंबरों बात हुई, उन्हें ट्रेस किया गया है। प्रथम दृष्टया घटना के पीछे पारिवारिक कलह सामने आ रही है। विस्तृत जांच कराई जा रही है।

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...