ट्रक में रखा हजारों लीटर जहरीली मिथाइल अल्कोहल देख आबकारी टीम भौंचक

0 26

बहराइच–हरियाणा प्रदेश के सोनीपत जिला स्थित रामपुर कुंडल से एक ट्रक पर नेपाल के काठमांडू ले जा रही 17 हजार 800 लीटर जहरीली मिथाइल अल्कोहल को आबकारी की टीम ने गोंडा बलरामपुर रोड पर बरामद की है। 

टीम ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुये ट्रक के चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक ट्रक से हरियाणा प्रदेश के सोनीपत जिला स्थित रामपुर कुंडल गांव से भारी मात्रा में जहरीली मिथाइल अल्कोहल लाई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर आबाकरी निरीक्षक दिनेंद्र सिंह, आशुतोष उपाध्याय व अरविंद सिंह की टीम को गोंडा बलरामपुर मार्ग पर भेजकर जांच के निर्देश दिये थे। जांच के दौरान बलरामपुर की ओर से आ रही एक ट्रक को जब टीम ने रोका, तो उसने भागने की कोशिश की। डीईओ लवानिया ने बताया कि टीम ने घेराबंदी कर ट्रक को रोककर जांच की, तो ट्रक में रखे 90 ड्रमों में जहरीली मिथाइल अल्कोहल को देखकर टीम भौचक हो उठी। डीईओ ने बताया कि टीम ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर गोंडारोड स्थित एफएल टू के गोदाम पर ले आई।

Related News
1 of 1,456

जांच के दौरान ट्रक पर 17 हजार 800 लीटर मिथाइल अल्कोहल मिली। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक से कड़ाई से पूंछतांछ करने पर चालक ने बताया कि अल्कोहल काठमांडू ले जाना था। डीईओ लवानिया ने बताया कि चालक द्वारा जानकारी दी गई कि नेपाल इंडिया बार्डर पर काठमांडू में कहां जाना था इसकी जानकारी वहां मौजूद एक व्यक्ति द्वारा मिलनी थी। 

डीईओ ने बताया कि बरामद अल्कोहल जहरीली व काफी खतरनाक है। इसे खुले में नही ले जाया सकता। इसको बंद वाहन में ही परिवहन किया जा सकता है। डीईओ लवानिया ने बताया कि बरामद अल्कोहल व ट्रक को सीज कर गिरफ्तार चालक व खलासी को जेल भेज दिया गया है। 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक , बहराइच )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...