लखनऊ- तेलीबाग में पांच ताले तोड़, व्यापारी के घर लाखों की डकैती

0 41

लखनऊ– पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग इलाके में सोमवार सुबह पांच बजे चोरों ने एक व्यापारी के घर घुस कर लाखों की डकैती की वारताद को अंजाम दिया। दंपती को असलहे के दम पर नाकाबपोश बदमाश बाथरुम में बंद कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी व सीओ तनु उपाध्याय ने घटनास्थल कर जायजा लिया।

Related News
1 of 788

वहीं इस घटना के बाद से इलाके के लोग काफी डरे सहमें से है। तेलीबाग इलाके के रहने वाले मोतीलाल अग्रवाल क्षेत्र के बड़े व्यापारियों में गिने जाते है। इनकी गोयल जनरल स्टोर के नाम से किराना की दुकान है। दुकान बेसमेंट व ग्राउंड फ्लोर पर है। जबकि मोतीलाल परिवार के साथ प्रथम तल पर रहते है।

उन्होने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ सो रहे थे जबकि उनका बेटा आकाश बहन श्रद्धा के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था। तभी सुबह के करीब पांच बजे 5 नकाबपोश बदमाश हाथ में सरिया, पेंचकस और असलहे लेकर उनके कमरे में घुस आए और दंपती को काबू में कर लिया।

मोतीलाल ने बताया कि घर के मुख्य चैनल गेट पर लगे दो ताले, सीढ़ियों पर लगे चैनल का ताला और आवासीय तल के चैनल पर लगे दो तालों को तोड़ डाला था। इतना ही नही बल्कि रास्ते में आने वाले सभी सीसीटीवी कैमरों को बदमाशों ने तोड़ डाला। 

घटनास्थल की जांच करते एसएसपी कलानिधि नैथानी।

जिसके बाद बदमाशों ने बंदूक की नोक पर तिजोरी और गोदाम की चाबी लेकर लाखों और जेवरात लूट लिए। गोदाम से भी काफी सामान निकाल लिया। इतना ही नही बल्कि सरोज की चेन, कंगन और कान के झुमके भी उतरवा लिए। 

मोतीलाल ने बताया कि डकैतों ने बच्चों को बिल्कुल भी परेशान नहीं किया लेकिन जाते-जाते उनके और पत्नी के हाथ-मुंह बांधकर उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया। जब उन्हें लगा कि बदमाश चले गए तो दंपती ने शोर मचाया। शोर सुनकर बच्चों ने उन्हें छुड़ाया और फिर पुलिस को खबर की गई। मौके पर पहुंची सीओ तनु उपाध्याय ने टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर पीड़ितों से पूछताछ की है।

अब सवाल ये उठता है कि क्या सुबह पांच बजे किसी ने भी इन बदमाशों को घर में घुसते या बाहर निकलते नही देखा क्योंकि सुबह के वक्त जिस समय यह घटना हुई उससे तो यही मालूम पड़ता है कि किसी ने किसी की नजर उन बदमाशों पर तो पड़ी ही होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...