लखनऊ के बाद मेरठ पुलिस की गुंडई…
मेरठ — उत्तर प्रदेश में इन दिनों पुलिस का गुंडा राज कायम है ।चाहे मेरठ में डायल 100 की गाड़ी में छात्रा से गुंडई का मामला हो या फिर लखनऊ की सड़क पर बेकसूर को मौत के घाट उतारने का मामला हो। पुलिस की करतूत के वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ।लेकिन गुंडई के मामले में आबकारी विभाग भी पुलिस से पीछे नहीं है।
ताजा मामला मेरठ का है। जहां एक थप्पड़बाज आबकारी इंस्पेक्टर ने चेकिंग के दौरान युवक को थप्पड़ जड़ दिया। मामला मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र के एक इंग्लिश वाइन शॉप का है। जहां ओवर रेटिंग की शिकायत पर आबकारी विभाग की टीम चेकिंग करने पहुंची थी । चेकिंग के दौरान जैसे ही इंस्पेक्टर प्रफुल्ल कुमार ने रिकॉर्ड खंगाल तो सेल्समैन का एक दोस्त भी ठेके के अंदर शराब की बोतल लेने के लिए पहले से खड़ा था। आबकारी इंस्पेक्टर को इस बात पर गुस्सा आ गया और उन्होंने कानूनों को ताक पर रखकर युवक को थप्पड़ जड़ दिया ।
जबकि मौके पर आबकारी विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे ।इसीलिए युवक विरोध नहीं कर पाया । जब मीडिया ने थप्पड़ मारने की वजह इंस्पेक्टर से पूछी तो वह मुह छूपाकर भाग गए। आबकारी विभाग की गुंडई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हर कोई इस थप्पड़ मार इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहा है ।लेकिन आबकारी विभाग अपने इंस्पेक्टर की करतूत पर पर्दा डालने में लगा हुआ है।
इस मामले में जब जिला आबकारी अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने इंस्पेक्टर को बुला कर समझा देने की बात कही । ना ही इस मामले में कोई जांच बिठाई गई ना ही कोई कार्रवाई की गई ।यानी आबकारी विभाग के आला अधिकारियों ने अपने निरंकुश इंस्पेक्टरों को खुली छूट दे रखी है ।
(रिपोर्ट-शुभम शर्मा,मेरठ)