मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान ने एक साथ सेलिब्रेट किया बेटे का बर्थडे
मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्रियों में शुमार मलाइका अरोड़ा खान और अभिनेता अरबाज़ खान की राहें भले ही अलग हो गई हैं लेकिन जहां बात परिवार की आती है ये दोनों साथ खड़े नज़र आते हैं. बुद्धवार को इनके बेटे अरहान का 15वां बर्थडे था. इस पल खास बनाने के लिए मलाइका और अरबाज़ साथ आकर बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया.
इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए मलाइका ने बताया है कि अरहान 15 साल के हो गए हैं.बता दें कि इसी साल मलाइका और अरबाज ने अपनी 18 साल की शादी को तोड़ते हुए तलाक ले लिया था. इसके बाद बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका अरोड़ा खान को मिली.
हालांकि खान जब चाहें अपने बेटे से मिल सकते हैं. ये दोनों भले ही अलग हो गए हैं लेकिन हमेंशा एक दूसरे के लिए खड़े रहते हैं. पार्टी हो या फिर परिवार या दोस्तों के साथ लंच या डिनर ये दोनों अक्सर साथ नज़र आ जाते हैं. इससे पहले अगस्त महीने में मलाइका ने अरबाज का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था.