गोदाम में नहीं है जगह, बाहर पड़ा सड़ रहा गेहूं, अधिकारी बेखबर
एटा–एटा निधौली रोड स्थित एफसीआई गोदाम में सरकारी गेहूं को रखने की जगह पर्याप्त न होने के कारण राशन का गेहूं बहार पड़ा-पडा सड रहा है जिसकी किसी अधिकारी को कोई खबर तक नहीं है। वही गोदाम के बहार भारी बारिश में गेहूं पड़ा है जिसके ऊपर एक औपचारिक तरीके से पन्नी पड़ी हुई है।
जिससे गेहूँ में सीलन फैल रही है। वही गोदाम के किनारों पर गेहू जम आया है और गेहूँ में सडन पैदा हो रही हैं। वही ऐसे में जो गरीबो के लिए सरकार द्वारा उनका निवाला, राशन दिया जाता है बही राशन जिले के अधिकारीयों के लापरवाही के कारण खुले में गेहू रहकर ख़राब हो रहा है और किसानो का हक़ मारा जा रहा है। गोदाम के इंचार्ज भगवंत सरूप का कहना है की गोंडा 10 हजार कुंतल का आवंटित है जिसमे पहले से ही 5 हजार कुंतल गेहूं भरा हुआ है जिसका केंद्र सरकार ने कोई निस्तारण नहीं किया है। इसलिए ये गरीब का निवाला बना गेहूं खुले में पड़ा होने के चलते गरीबों के मुख से ये गेंहू छिनता नजर आ रहा है।
(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी, एटा )