पेट्रोलिंग के नाम पर अधिकारियों ने नियम-कानून की उड़ाई धज्जियां

0 15

न्यूज डेस्क– एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है। तो वहीं दूसरी ओर खुद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ही नियम तोड़ने से बाज नही आ रहे है। ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन का है।

Related News
1 of 1,062

जहां बाइक से पेट्रोलिंग पर निकलना अधिकारियों के लिए सरदर्द बन गया है। क्योंकि गश्ती पर निकले साहबों ने न सिर्फ बाइक पेट्रोलिंग के नाम पर मस्ती की बल्कि नियमों को ताख पर ऱखकर सेल्फी और वीडियो भी लिया जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

आजकल अनुमंडल प्रशासन वाली सेल्फी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है। वीडियो सेल्फी बना रहे हैं डिहरी के अनुमंडल पदाधिकारी गौतम कुमार जबकि इसमें उनके अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं। यह सेल्फी डेहरी बाजार में मोहर्रम के गश्त के दौरान ली गई है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि डेहरी के एसडीपीओ अनवर जावेद बुलेट बाइक चला रहे हैं तथा उनके पीछे डेहरी के ही एसडीओ गौतम कुमार बैठे हैं।

चलती बाइक में खतरनाक तरीके से वीडियो सेल्फी बना रहे हैं। मजे की बात है कि बाइक चला रहे एसडीपीओ के सिर में हेलमेट भी नहीं है और न बाइक के पीछे चल रहे अन्य पुलिसकर्मियों के पास हेलमेट है। बगल में बाइक पर चल रहे डिहरी के ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार हैं। उनके पीछे बैठा शख्स भी लगातार वीडियो सेल्फी बना रहा है।

फोटो  में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे इन अधिकारियों के बाइक के पीछे चल रहे अन्य बाइक पर हथियार लिए एक ही बाइक पर तीन-तीन जवान खतरनाक तरीके से बैठे हैं और शहर में घूम रहे हैं। कहने को तो यह शांति व्यवस्था के लिए तथा लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए फ्लैग मार्च कर रहे हैं। लेकिन तस्वीरें इसे मस्ती ही बता रही है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...