खेत में चारा लेने गए दलित वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या
फर्रूखाबाद– कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गॉव ब्राहिमपुर जागीर में आज कानून व्यवस्था से बेखौफ हत्यारो ने गांव के 75 बर्षीय दलित की नुकीले व धारदार हथियारों से मारमार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना को दोपहर बाद अंजाम दिया गया।
जब ओमप्रकाश अपने जानवरों को खिलाने के लिये पूर्व प्रधान सूरज उर्फ बब्लू के मक्के बाले खेत में घास काट रहा था। जहॉ उसको घसीटते हुये नुकीले व किसी धारदार हथियार से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। शव पर कई जगह घाव तथा घसीटने के निशान बने हुए थे। शव के पास मुॅह से निकला खून काफी मात्रा में पड़ा था। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारो की संख्या तीन से अधिक हो सकती है।मृतक की पत्नी विशुना देवी की माने तो एक बार घास लेकर उसका पति घर आया और दोबारा घास काटने गया था। जहॉ अकेला पाकर उसके पड़ोसी ने ही दूसरे लोगो को साथ लेकर मेरे पति को पकड़ कर पहले कोई तीखी तेजाबी चीज पिला दी। इसके बाद हत्यारो ने बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दी।
मृतक निःसन्तान था उसने अपने साढू के भाई की पुत्री नीलम को दत्तक पुत्री के रूप में गोद ले रखा था। जिसकी शादी भी उसने जनपद एटा थाना जैथरा के गॉव कूलापुर निवासी सत्यप्रकाश के साथ कर दी।कायमगंज-एटा मुख्य सड़क मार्ग के किनारे इसका एक भू-खण्ड (प्लाट) है। जिस पर इसी गॉव के मृतक के स्वजातीय रविदास पुत्र अहिबरन से कब्जे व मालिकाना हक को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है।
वृद्ध की हत्या हो जाने का पता तब चला जब उसी खेत में जहॉ शव पड़ा था। गॉव के कुछ लोग घास काटने गये।उन्ही लोगो ने मृतक के घर व पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर सीओ अखिलेश राय एवं पुलिस निरीक्षक राधेश्याम यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुॅचे। जहॉ उन्होंने मृतक की पत्नी व दत्तक पुत्री तथा उसके दामाद सत्यप्रकाश से बात कर शव का पंचनामा भरवाया।उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।वही मृतक के परिजन हत्या किये जाने का आरोप लगा रहे है।जिस प्रकार से कायमगंज क्षेत्र में घटनाओ में लगातार तेजी आ रही है।लेकिन कायमगंज कोतवाल उस पर काबू पाने में फेल साबित हो रहे है।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )