राष्ट्रीय महासचिव ने जनस्वास्थ्य रक्षकों को किया आगाह
लखनऊ– उत्तर प्रदेश में सरकारी स्तर पर ग्राउण्ड सर्वे का कार्य सभी जनपदों में शुरू होना अपने आप में जनस्वास्थ्य रक्षक आंदोलन की प्रामाणिक जीत है और इससे प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार की वचनबद्धता भी पूरी तरह सिद्ध हो चुकी है।
अॉल इण्डिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कुछ निहित स्वार्थों से संचालित होने वाले लोग लगातार नये संगठनों के बैनर तले नाम बदल-बदलकर प्रदेश शासन को गुमराह करने की असफल चेष्टाओं में जुटे हुए हैं जिनके कारण जनपदों में बैठे स्वास्थ्य रक्षकों के बीच भी आंदोलन की सफलता को लेकर भ्रामक सूचनाएं पहुँचती हैं और हजारों जनस्वास्थ्य रक्षकों को बहाली देने के सरकारी प्रयासों में भी धक्का लगता है। मनोज कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार को ऐसे अवैध संगठनों और इनके पदाधिकारियों पर तत्काल कानूनी कार्यवाही करानी चाहिए।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनीराम सैनी ने कहा कि इस समय उनकी संस्था के सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जनपदों में मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारियों से मिलकर ग्राउण्ड सर्वे के कार्य में जमीनी स्तर पर आवश्यक सूचनाएं देने के साथ ही व्यवहारिक सहयोग दे रहे हैं ।प्रदेश अध्यक्ष रामशरण झा ने बताया कि सरकारी स्तर पर ग्राउण्ड सर्वे का कार्य शुरू हो जाना अॉल इण्डिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के ढेड़ दशक लंबे संघर्ष की सुनिश्चित विजय है जिसके लिए प्रदेश की वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को पूरा श्रेय जाता है।