रायबरेली के NTPC में फिर से लगी भीषण आग

0 12

रायबरेली– जिले के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। जिसके बाद लोगों में अफरातफरा मच गई। अग्निशमन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

Related News
1 of 1,456

जिसमें लाखों के केबल जल गए हैं। हालांकि, एनटीपीसी प्रशासन केबल के नुकसान की बात को नकार रहा है। एनटीपीसी ऊंचाहार की यूनिट नंबर छह में लगी एक मोटर से सुबह आठ बजे के करीब धुआं उठता देख कर्मचारियों ने शोर मचाया और भागकर बाहर पहुंचे। इतने में आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया।

देखते ही देखते पूरी यूनिट में धुआं भर गया। फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल पहुंची। काफी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक हादसे में लाखों रुपये की केबल का नुकसान हुआ है लेकिन, एनटीपीसी प्रशासन का कहना है कि मरम्मत का कार्य चल रहा है। जो केबल जले हैं, वे पहले से ही जले थे। आज की घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...