पीएम मोदी के जन्मदिन पर 5 राज्यों के कलाकारों ने मिलकर बनाई पेंटिंग
न्यूज डेस्क — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन मेरठ में उनके जन्मदिन पर 5 राज्यों के कलाकारों ने मिलकर पेंटिंग बनाई, और उनके कार्य योजनाओं का उल्लेख किया।
इसके अलावा 20 स्कूल के बच्चों की कला प्रतियोगिता भी हुई और इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कार्य योजनाओं से संबंधित पेंटिंग बनाई। जिसके बाद इस प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया साथ ही इनकी पेंटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उपहार के रूप में भेंट की जाएगी।
दरअसल मेरठ के ऋषभ एकेडमी स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 59वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए “महानायक की गौरव गाथा” के रूप में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में पांच राज्यों के कलाकार और 20 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में 59 मीटर कैनवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों का उल्लेख किया गया ।
सबसे पहले रेलगाड़ी जिसपर दिल्ली से आए कलाकारों ने प्रधानमंत्री के चाय बेचने से लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्किल डेवलपमेंट, डिजिटल इंडिया और जनधन योजना तक का सफर अपने कलाकारी से दर्शाया है। उसके बाद मोदीनगर से आई एक कलाकार ने तीन तलाक पर पेंटिंग बनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो तीन तलाक पर आवाज उठाते हुए मुस्लिम महिलाओं को इंसाफ दिलाया उससे मुस्लिम महिलाएं काफी खुश है। और यह पेंटिंग देकर वह प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन पर उन्हें विशेष उपहार देना चाहती हैं।
साथ ही उसके बाद उड़ीसा से आए इस नौजवान कलाकार ने प्रधानमंत्री जी के दो चित्र बनाएं और यह दर्शाना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचपन से लेकर अब तक का सफर कैसे तय किया है। उसके बाद दिल्ली से आए इस नौजवान से जब हमने बात की तो उसने अपनी पेंटिंग के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री जी ने चाय बेचने से लेकर इस कुर्सी तक का यानी कि देश को चलाने तक का सफर कैसे तय किया है।
वहीं इस कार्यक्रम के आयोजक भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील भराला का कहना है कि 2014 कि लोकसभा चुनाव का प्रचार भी मेरठ की क्रांति धरा से हुआ था और अब 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए भी मोदी जी के जन्मदिन पर इस कार्यक्रम के जरिए बिगुल फूंक दिया गया है और इस बार भी 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बंपर जीत मिलेगी।
(रिपोर्ट- अर्जुन टंडन,मेरठ)