ऊर्जा मंत्री ने बताया रावण की रिहाई का असली कारण !

0 20

हाथरस--हाथरस में चंद्रशेखर रावण और SC/ST पर प्रदेश सरकार की कैबिनेट के ऊर्जा मंत्री श्री कान्त शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। श्री दाऊजी महाराज वर्ष 107 वे मेले का उद्धघाटन करने आये उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि चंद्रशेखर रावण की माता बीमार है ।

Related News
1 of 618

इसलिए मानवीय आधार पर सरकार ने चंद्रशेखर रावण रिहा किया था। उस समय हिंसा बहुत हो रही थी।आलोचना भाजपा की हमको स्वीकार है , आलोचना हमारी सरकार को हमको स्वीकार है। अगर प्रदेश के सदभाव को बिगाड़ ने की कोशिश करेगा,हिंसा फैलाने कोशिश करेगा व जातीय उन्माद फैलाने की कोशिश करेगा तो सरकार सख्ती से अपनी कार्यवाही करेगी। एससी/एसटी के मामले पर बोले एयसी/एसटी एक्ट है वो प्रोटेक्शन के लिए है। मान सबका सम्मान सबका,मगर इसकी आड़ में अपमान किसी का बर्दास्त नही किया जायेगा, लेकिन इस एक्ट का दुरुपयोग हमारी सरकार नही होने देगी। यह एक्ट सुरक्षा के लिए है दुरपयोग के लिए नही है। हम पूरे समाज को एक सुरक्षा कवच एससी/एसटी के रूप में दे रहे है ।

(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...