इस जिले में रविवार को भी खुला प्राथमिक विद्यालय, BSA ने साधी चुप्पी
बहराइच–सीमावर्ती विकासखंड नवाबगंज में स्थित केवलपुर प्राथमिक विद्यालय का ताला रविवार को भी खोल दिया गया। सिर्फ स्कूल ही नहीं खुला, सभी नन्हे मुन्हे बच्चों को भी स्कूल में बुलाया गया है। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो सभी ने मामले से किनारा कस लिया।
इस पर आनन फानन में छात्र-छात्राओं को घर रवाना किया गया। अधिकारी मामले मेें जवाब देने से बचते रहे। वहीं सूत्र बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम का विद्यालय खोलकर रिहर्सल हो रहा है। रुपईडीहा क्षेत्र के केवलपुर ग्राम सभा में स्थित प्राथमिक विद्यालय रविवार को साप्ताहिक अवकाश का दिन होने के बावजूद खोल दिया गया। विद्यालय में छात्रों को भी पढ़ने के लिए बुलाया गया। सुबह आठ बजे से 10 बजे तक कक्षाओंं का संचालन हुआ। मामले की जानकारी जब लोगों को हुई तो विरोध शुरू हो गया। इस पर आनन फानन में स्कूल के छात्रों को छुट्टी देकर घर रवाना किया गया।
प्रधानाचार्य अनुज कुमार स्वीकार करते हैं कि विद्यालय खोला गया क्योकिं रंगरोगन का काम चल रहा है। स्कूल का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। बच्चों के स्कूल में मौजूद होने के बावजूद प्रधानाचार्य ने छात्रों के न आने की बात कही। वहीं मौजूद छात्रों से पूछने पर उन्होंने बताया कि दो घंटे पढ़ाई हुई। फिर छुट्टी दे दी गई। बेसिक शिक्षा अधिकरी का कहना है कि स्कूल में कुछ काम हो रहा था इसलिए खोला गया होगा लेकिन जब उनसे बच्चो को बुलाने की बात की गई तो उन्होंने मामले से किनारा कस लिया ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)