डेविस कप: सर्बिया को हराकर उलटफेर करने उतरेगा भारत

0 9

सर्बिया– भारत की कमजोर डेविस कप टीम शुक्रवार से जब यहां स्टार खिलाड़ियों के बिना उतर रही सर्बिया के खिलाफ विश्व ग्रुप प्ले ऑफ टेनिस मुकाबले में उतरेगी तो उसकी नजरें उलटफेर करने पर टिकी होंगी।

Related News
1 of 268

हाल में यूएस ओपन चैंपियन बने नोवाक जोकोविच और दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी फिलिप क्राजिनोविच ने प्ले ऑफ में नहीं खेलने का फैसला किया है जिससे दोनों टीमों के बीच बराबरी के मुकाबले की उम्मीद जगी है। 

भारतीय टीम के लिए हालांकि विदेशी सरजमीं पर खेलना आसान नहीं होगा जो यहां अपने शीर्ष एकल खिलाड़ी युकी भांबरी और एशियाई खेलों के पुरुष युगल के गोल्ड मेडलिस्ट दिविज शरण के बिना आई है। भारतीय खिलाड़ियों का हालांकि डेविस कप मुकाबलों में खेलने का कुल अनुभव 43 मुकाबलों का है जबकि घरेलू टीम का यह अनुभव सिर्फ 14 मुकाबलों का है जिसका फायदा मेहमान टीम उठाने की कोशिश करेगी। 

चोटिल युकी की गैरमौजूदगी में काफी कुछ प्रज्नेश गुणेश्वरन पर निर्भर करेगा जो एशियाई खेलों के पुरुष एकल के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हैं। प्रज्नेश ने चीन के स्टार यिबिंग वू के खिलाफ पांचवां और निर्णायक मैच जीतकर भारत को लगाता पांचवें साल विश्व ग्रुप प्ले ऑफ में जगह दिलाने में मदद की थी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...