ओह! तो यूपी पुलिस पेट्रोल भी चुराती है, देखें वीडियो…
औरैया--उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने कारनामों से आये दिन चर्चा में बनी रहती है।इसी कड़ी में औरैया की पुलिस के कारनामों का जो वीडियो सामने आया है उससे एक वार फिर पुलिस की साख पर बट्टा लग गया है।
वैसे तो औरैया जनपद की देवकली चौकी का विवादों से गहरा नाता है क्योंकि अभी हाल में ही पशु व्यापारियों से मारपीट का मामला ठंडा भी नही हुआ था कि पैट्रोल टैंकर से पेट्रोल चोरी करने का वीडियो वायरल हो गया।जिसको देखने के बाद औरैया पुलिस एक वार फिर सवालों के घेरे में खड़ी हो गयी है।
अभी कुछ दिन पहले की ARTO ने चेकिंग के दौरान कागजात पूरे न होने के कारण पेट्रोल टैंकर का चालान कर उसे देवकली चौकी को सुपुर्द कर दिया।वैसे तो सुरक्षा की दृष्टि से इसे पुलिस चौकी के बगल में खड़ा किया गया था लेकिन टैंकर मालिक को नही पता था कि पहरेदार की उसका माल लूटेंगे क्योंकि देवकली चौकी इंचार्ज से लेकर सिपाही को जब भी पेट्रोल की आवश्यकता पड़ती तो वह उस टैंकर से पेट्रोल चोरी कर लिया करते।इसी बीच किसी ने इस कारनामें का वीडियो बना डाला और जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस का असली चेहरा सामने आया।पुलिस वीडियो में दिन दहाड़े टैंकर से पेट्रोल चोरी कर रही है।टैंकर मालिक को अंदाजा भी नही होगा कि उनकी मेहनत की कमाई पर डाका डाला जा रहा है और डाका डालने वाले और कोई नही बल्कि वह लोग है जिसे वह अपना माल सौप आये है।
फिलहाल इस वायरल वीडियो को पुलिस अधीक्षक औरैया त्रिवेणी सिंह ने संज्ञान में लेकर चौकी प्रभारी ओमप्रकाश बघेल को टैंकर से तेल चोरी करवाने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है और जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कहीं।
(रिपोर्ट-वरूण गुप्ता, औरैया)