यहां पड़े- पड़े माननीयों की बाट जोह रही हैं दिव्यांगों को बांटी जाने वाली ट्राईसाइकिल…
प्रतापगढ़– देश मे एनडीए की सरकार के अस्तित्व में आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांगो को दिव्यांग घोषित कर दिया। बावजूद इसके इनकी समस्याओं में कोई बदलाव नही आया। समस्याएं जस की तस बनी हुई है।
दिव्यांगों को दिए जाने वाले सहायक उपकरणों में तिपहिया साइकिल का भारी भरकम स्टॉक जो नेडा कार्यालय परिसर से लेकर ब्लाक परिसर में फैला हुआ है जिस पर पेड़ भी गिर कर सुख चुके है इस परिसर में दो दिन पहले पानी भी भरा हुआ था जिसमे ये तिपहिया पड़ी थी। यहां कब से ये पड़ी खराब हो रही है। इसका अंदाजा आप देख कर स्वयं लगा सकते है कि इन पर लताओं ने तो कब्जा कर ही लिया है घास और पौधे इतने बड़े हो चुके है कि एक के ऊपर एक रक्खी होने के बावजूद नजर नही आ रही है। जिससे जिम्मेदारों की लापरवाही साफ झलकती है।
ये साइकलें जब विकलांगो के हाथों में पहुचेगी तो चलने लायक नही होंगी। इन तिपहिया साइकिलों को दरकार है माननीयों की जब उन्हें फुर्सत मिलेगी तब इन्हें सौपा जाएगा किसी समारोह में। लेकिन लगता है कि माननीय चुनावी घोषणा की बाट जोह रहे है कि चुनाव का बिगुल बजे और इन साइकिलों को दिव्यांगों को सौप कर उपलब्धियों के रूप में बताया जा सके।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)