वर्षों से तरस रहा था यह गाँव,CM के आने की घोषणा के बाद यूँ दौड़ पड़ा विकास का पहिया…

0 33

फ़तेहपुर–जिस गांव में विकास की किरणों के लिए गांव के ग्रामीण तरस रहे थे ; उस गांव में अब रातो रात विकास का पहिया दौड़ रहा है। गांव की तस्वीर बदल गई। मामला है फ़तेहपुर जिले के हसनापुरसानी गांव का; जहाँ 15 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो घण्टे का कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है। 

Related News
1 of 1,456

पिछले कई दिनों से सरकारी अमले के बीच सीएम के कार्यक्रम को लेकर अफरातफरी का माहौल था लेकिन अब कार्यक्रम की घोषणा हो जाने के बाद सरकारी अमला हरक़त में आ गया है। गांव में ही हेलीपैड बनाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल में किसानों की करीब पांच बीघा धान की खड़ी फसल को उजाड़ दिया गया है। इसके एवज में किसानों को मुआवजा भी दिया गया है। गांव की सड़कों से लेकर शौचालय और विजली के कनेक्शन से लेकर सब कुछ तैयार किया जा रहा है। कहीं किसी प्रकार की कोई कोर कसर न रहे इसको लेकर सरकारी अमले ने गांव में डेरा डाल दिया है। ग्रामीणों की मानें तो उनके इस पिछड़े गांव में दशकों विकास नही होता लेकिन अब सीएम के आने से गांव में विकास की लहर दौड़ गई है। जिससे ग्रामीण भी खुश है। 

प्रदेश के सीएम इस गांव में दो घण्टे वितायेगे इस दौरान सवा नौ बजे वो गांव में बने हेलीपैड में लैड करगे जबकि उसके उसके बाद श्रमदान प्रधानमंत्री के स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के तहत विडियो कान्फ्रेन्स और प्राथमिक स्कूल में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।

(रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...