कृषि मंत्री महोदय को उत्तर प्रदेश में डीजल का सही रेट भी नहीं मालूम !

0 16

हरदोई–विपक्ष के आज पेट्रोल और डीजल में मूल्य वृद्धि के खिलाफ भारत बंद का आयोजन किया गया था ऐसे में जब पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत हर आम इंसान के जुबान पर चढ़ी हुई हैं तो प्रदेश के कृषि मंत्री को खेती किसानी में काम आने वाले डीजल के सही रेट तक नहीं पता है। 

लगातार मूल्य वृद्धि से डीजल उत्तर प्रदेश में इस समय लगभग 72.94  रुपए लीटर बिक रहा है लेकिन प्रदेश के कृषि मंत्री को आज भी 70 रुपए  लीटर डीजल पता है। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज यहां खरीफ गोष्टी में भाग लेने आए थे। यहाँ उन्होंने डीजल में मूलयवृद्धि को लेकर किये गए सवाल के जबाब में कहा किसानो की फसल का समर्थन मूल्य इसलिए ही बढ़ाया गया है। वही उन्होंने कहा की कृषि विभाग अक्टूबर में लखनऊ में कृषि कुम्भ मेले का आयोजन करेगा जिसमे प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है।  

Related News
1 of 1,456

खरीफ गोष्ठी में भाग लेने आये कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज पेट्रोलियम प्रदार्थो में मूलयवृद्धि पर किसानो को डीजल सस्ता दिए जाने को लेकर पूंछे गए सवाल पर कहा की खरीफ के सीजन में बढ़ी हुई लागतो को ध्यान में रखते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने किसानों के फसल की डेढ़ गुना कीमत दिए जाने की एमएसपी की घोषणा की है और उसको उसी से कंपनसेट किया है जो किसान से संबंधित लागत थी उसका मूल्यांकन किया गया है और 14 फसलों का डेढ़ गुना या डेढ़ गुना से ज्यादा कीमत 70 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब धान की कीमत 200 रुपए  बढ़ाई गई है और दाल और बाजरे की कीमत 90% बढ़ाई गई है इसी तरह अन्य फसलों का कोई भी ऐसी फसल नहीं है जो 14 अधिसूचित फसलों में किसी भी की कीमत डेढ़ गुना से कम हो। 

खरीफ गोष्ठी में भाग लेने आये कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया 26-27-28 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में पहली बार किसानों का एक ऐतिहासिक मेला कृषि कुंभ का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसमें किसानों की आमदनी दोगुना किए जाने की दृष्टि से कृषि , उद्यान, फल संरक्षण पशुपालन, मत्स्य विभाग ,रेशम ,कृषि विश्वविद्यालय और सभी हमारे कृषि विज्ञान केंद्र अपनी-अपनी योजनाओं का एक समेकित मेला लगाएंगे और लाइव प्रदर्शन उसका वहां पर किसानों के बीच में रखा जाएगा।  हमारा यह प्रयास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी उस कृषि कुंभ का 26 तारीख को उद्घाटन करें।  पिछले देश साल में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने कृषि और किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं यह भी निर्णय उसमें से एक अपने आप में अनूठा निर्णय है जो इतना बड़ा आयोजन पहली बार किसानों का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगा।  

(रिपोर्ट -सुनील अर्कवंशी , हरदोई)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...