लखनऊ के भैंसाकुंड पर हुआ IPS सुरेंद्र दास का अंतिम संस्कार, इन्होंने दी मुखाग्नि…

0 29

लखनऊ– राजधानी लखनऊ का भैंसाकुंड श्मशान घाट आईपीएस सुरेंद्र दास के सफर की आखिरी मंजिल बना। सोमवार दोपहर करीब 12.10 बजे जब उनके बड़े भाई नरेंद्र दास ने अपने अनुज सुरेंद्र को मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद हर वो व्यक्ति बिलख पड़ा जो सुरेंद्र को जानता था। आईपीएस की मां और पत्नी की चीखों ने तो जैसे आसमान को सिर पर उठा लिया था। 

Related News
1 of 1,456

जैसे ही आईपीएस सुरेंद्र का शव भैंसा कुंड पहुंचा तो वहां का माहौल बेहद ही ग़मगीन हो गया। सख्त मिजाज वाले अधिकारियों तक के आंखों से आंसू की दार बह रही थी। सीधे-साधे, ईमानदार मानवीय संवेदनाओं से भरे, रिश्तों को संजोकर रखने वाले सुरेंद्र कुमार दास के लिए वो आंखें भी डबडबाईं, जो अपनी सख्ती के लिए पहचानी जाती हैं।

आईपीएस सुरेंद्र ने पारिवारिक कहल के चलते बुधवार रात जहर खा लिया था। जिसके बाद रविवार को दोपहर 12.19 बजे उनकी मृत्यु हो गई थी। परिजनों की इच्छा के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद आईपीएस के पार्थिव शरीर को मां-बड़े भाई के सुपुर्द कर दिया गया था। सोमवार को सुबह करीब 11 बजे शवयात्रा एकता नगर से निकली, जो आधे घंटे में भैंसाकुंड घाट पहुंच गई। यहां सुरेंद्र दास के बड़े भाई नरेंद्र दास ने मुखाग्नि देकर अपने अनुज को दुनिया से विदा किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...