चीनी मिल में निर्माणाधीन टरबाइन की स्लैब गिरने से 17 मजदूर दबे

0 9

हरदोई–उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में डीएससीएल ग्रुप की शुगर मिल में इतवार रात निर्माणाधीन टरबाइन की स्लैब गिर जाने से कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे 17 मजदूर उसके मलबे के नीचे दब गए।  घटना के बाद पूरे मिल परिसर में हाहाकार मच गया।  

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और जेसीबी मशीनों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन शुरू करके भारी भरकम मलबे को हटाकर उसमें दवे 17 मजदूरों को बाहर निकलवाया। जिनमें से 11 मजदूरों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। शुगर मिल में निर्माणाधीन परिसर को पुलिस ने जांच के लिए सील करके निर्माण कराने में जुटे एक दूसरी निजी कंपनी के मैनेजर को डिटेन भी किया है। 

Related News
1 of 1,456

हरदोई के हरियावा थाना इलाके में डीएससीएल ग्रुप की शुगर मिल में इतवार रात उस समय बड़ा हादसा हो गया जब मिल में नई लगने वाली टरबाइन की बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा था। उसी दौरान तीसरी मंजिल की स्लैब डाली जा रही थी। स्लैब डालने के काम में ऊपर 17 मजदूर लगे हुए थे।  अचानक पूरी की पूरी स्लैब भरभरकार कर नीचे आ गिरी। जिसके कारण स्लैप डालने के काम में जुटे सभी 17 मजदूर मलबे के नीचे दब गए।  घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शुगर मिल की क्रेनों और जेसीबी मशीनों की मदद से तत्काल रेस्क्यू आपरेशन शुरू करके मलवा हटाकर उसके नीचे दबे सभी मजदूरों को बाहर निकाला। 

गनीमत रही की तेज़ी से हुए रेस्क्यू के कारण किसी भी मजदूर की इस बड़े हादसे में जान नहीं गई लेकिन कंस्टक्शन का काम कर रहे 11 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हे तत्काल जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।  घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए कंस्ट्रक्शन परिसर को सील कर दिया है। पुलिस ने निर्माण करा रहे कंपनी के एक मैनेजर को भी फिलहाल पूंछताछ के लिए डिटेन किया हुआ है।

(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी, हरदोई)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...