रंग लाया 17 वर्षों का संघर्ष,जनस्वास्थ्य रक्षक बहाली के लिए जिलों में शुरू होगा ग्राउण्ड सर्वे

0 32

लखनऊ– राजधानी में रविवार को आँँल इण्डिया कम्युनिटि हेेल्थ वर्कर एसोसिएशन के  पदाााधिकारियों नेे उत्तर प्रदेश की परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी से भेंट करके  धन्यवाद ज्ञापित किया।

ज्ञातव्य है कि यूूपी के 87500 जनस्वास्थ्य रक्षकों और स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की बहाली के लिए प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद सभी जनपदों में ग्राउण्ड सर्वे का काम शुरू होने वाल है जिसके लिए प्रदेश शासन केे स्तर से मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को विभागीय आदेश जारी किए जा चुकेे हैं।  

Related News
1 of 1,456

मध्यान्ह में आयोजित एक प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन ने बहाली शासनादेश सम्बन्धित वित्तीय प्रस्ताव तैयार कराने की प्रक्रिया विभागीय स्तर पर प्रारम्भ कर दी है जिसके अंतर्गत जनस्वास्थ्य रक्षकों को बहाल करने के लिए तकनीकी आधार पर समायोजन की व्यवस्था निहित है जिसमें योग्यता, आयु, कार्य दक्षता, पूर्व कार्य अनुभव इत्यादि बिंदु सम्मिलित हैं। राष्ट्रीय महासचिव तथा प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी समेत भाजपा को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने जिस तेजी से जनस्वास्थ्य रक्षकों की बहाली को लेकर कार्य किया है वह पूर्ववर्ती सरकारों के समय नहीं हो पाया और सरकार के इस कदम से हजारों कम्युनिटि वर्करों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...