IPS सुरेन्द्र दास की हालत और बिगड़ी, लख़नऊ से पहुँचे डीजीपी ने लिया हाल-चाल

0 18

कानपुर–आईपीएस सुरेन्द्र दास की हालत और बिगड़ गई है. अभी मिली जानकारी के अनुसार उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है. एक पैर में ब्लड की सप्लाई नहीं हो रही है. 

चिकित्सक आकस्मिक ऑपरेशन करने की योजना बना रहे है. आईसीयू में ही ऑपरेशन थियेटर बनाया गया . IPS सुरेंद्र दास की हालत बिगड़ने के बाद DGP ओपी सिंह लखनऊ से कानपुर आने के बाद डीजीपी रीजेंसी हॉस्पिटल पहुँचे . एसएसपी अनन्त देव तिवारी ने डीजीपी के आने की जानकारी दी थी. उधर ऑपरेशन की जानकारी मिलते ही पुलिस लाइन से बीस सिपाही ब्लड देने के लिए अस्पताल पहुंच है ताकि ब्लड की कोई कमी नहीं रहे. 

Related News
1 of 296

5 डॉक्टरों की टीम ने sp सिटी सुरेंद्र दास का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के लिए दवाये

लखनऊ से आयी थी.डॉक्टर की टीम ने sp के बायें पैर का सफल ऑपरेशन किया और जमे हुए ब्लड के थक्के को निकाल दिया गया है .

बता दें उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में एसपी सिटी के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार दास जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. जहरीला पदार्थ खाने के बाद कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती सुरेंद्र दास को बचने के लिए उनके बैचमेट 16 आईपीएस अफसर दिन रात जद्दोजहद कर रहे हैं.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...