अटल जी की तेरहवीं की बजाय आज CM योगी पहुंचे उनके पैतृक गाँव,किया अस्थि विसर्जन
आगरा– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर पहुंचकर अस्थि विसर्जन किया। इस दौरान वाजपेयी के परिजन और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने भगवान बटेश्वर का आर्शिवाद भी लिया। सीएम योगी के पैतृक आवास नहीं पहुंचने पर अटल जी के परिजनों ने नाराजगी जाहिर की है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद आगरा जिला प्रशासन ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। उपेक्षा का दंश झेल रहे भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर के अच्छे दिन आने वाले हैं। फरह के दीनदयाल धाम की तर्ज पर ही बटेश्वर को विकसित करने की तैयारी है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सौगातों का पिटारा खोल सकते हैं।
अस्थि विसर्जन के बाद मुख्यमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री के पैतृक निवास स्थल और उनकी कुल देवी के मंदिर को देखा, जो कि काफी जर्जर हालत में हैं। हालांकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए इनकी साफ-सफाई कर दी गई थी।अटल बिहारी वाजपेयी ने अप्रैल 1999 में जिस पर्यटक कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया था, अब वो भी काफी जर्जर हालत में हैं, वहीं पास में ही सांस्कृतिक प्रेक्षागृह भी उपेक्षा का शिकार है।