…तो यह है सच्चाई, BHU के ‘आदर्श बहू’ के कथित कोर्स की

0 98

न्यूज डेस्क– पिछले कुछ दिनों से एक खबर वायरल हो रही है कि आईआईटी बीएचयू आदर्श बहू बनने का एक कोर्स चालू कर रहा है. सबसे पहले एक मशहूर हिन्दी अखबार ने इस खबर को बताया. उनकी हैडिंग में लिखा था- ‘अनूठी पहल: घर की आदर्श बहू बनने के लिए आईआईटी बीएचयू में मिलेगी ट्रेनिंग.’

लोगों ने बिना सोचे समझे इस हैडिंग पर खबर करना शुरू कर दिया. कई लोग इसकी आलोचना करने लगे. देखते-देखते आईआईटी बीएचयू की धज्जियां उड़ाई जाने लगीं. मगर सच्चाई तो ये है कि न तो आईआईटी बीएचयू कोई ऐसा कोर्स चालू करने जा रहा है न ही उस मशहूर अखबार की खबर में ऐसा कुछ था. बस हैडिंग उन्होंने ऐसी क्यों लगाई इसका जवाब तो केवल वो ही दे सकते हैं.

Related News
1 of 1,062

दरअसल इस खबर की सच्चाई ये है कि आईआईटी बीएचयू का एक स्टार्टअप है यंग स्किल्ड इंडिया. ये स्टार्टअप एक कोर्स शुरू करने जा रहा है. इस कोर्स में महिलाओं को आत्मविश्वास, कम्यूनिकेशन स्किल्स, जॉब इंटरव्यू स्किल्स, स्ट्रेस हैंडलिंग स्किल्स, टीम हैंडलिंग स्किल्स और प्रसेंटेशन स्किल्स सिखाई जाएंगी. इस कोर्स को आदर्श बहू बनने का कोर्स बोल कर फैला दिया गया. उस अखबार में इन स्किल्स को अलग तरह से लिख दिया गया. साथ ही लिखा कि मैरिज स्किल्स सिखाई जाएंगी. हैडिंग में उन्होंने लिखा कि आदर्श बहू बनने का कोर्स शुरू करेगा बीएचयू. अगर मैरिज स्किल्स भी कोई कोर्स सिखा रहा है तो वो आदर्श बहू बनने की ट्रेनिंग कैसे हुई? मैरिज स्किल्स तो कुछ भी हो सकती हैं.

हां, इस बात पर बहस हो सकती है कि क्या ऐसा कोई कोर्स लड़कों के लिए भी होगा? सिर्फ लड़कियों को ही मैरिज स्किल्स क्यों सिखाई जाएं? खैर ये मुद्दा तो बहस से बाहर है क्योंकि यंग स्किल्ड इंडिया ऐसा कोई कोर्स नहीं करा रहा है जिसमें मैरिज स्किल्स का ज़िक्र हो. उस अखबार ने ये भी लिखा कि हर लड़की चाहती है कि वो एक अच्छी बहू बने. अब आईआईटी बीएचयू अच्छी बहू बनने की ट्रेनिंग देगा. लड़की को अच्छी बहू बनने के अलावा कोई काम नहीं है क्या? अच्छी बहू का क्या मतलब है?

यंग स्किल्ड इंडिया बीएचयू का एक स्टार्टअप है. ये महिलाओं को प्रोफेशनल स्किल्स सिखाने के लिए कोर्सेस चालू कर रहा है ताकि जब वो नौकरियों के लिए जाएं तो उन्हें परेशानियों को सामना कम करना पड़े.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...