थानेदार व फर्जी क्राइम ब्रान्च की महिला अधिकारी का धमकी भरा आडियो वायरल

0 19

बाराबंकी — यूपी के बाराबंकी जिले में एक थानेदार द्वारा  महिला के साथ मिलकर लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला बताकर एक कॉलेज के प्रबंधक को फोन पर जेल भेजने की धमकी देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा।

थानेदार और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वाली महिला का ऑडियो वायरल होने के बाद एएसपी ने पीड़ित प्रबन्धक की शिकायत पर एसओ और क्राइम ब्रान्च की अधिकारी बताने वाली शिवानी राव नाम की महिला के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। 

Related News
1 of 1,456

दरअसल मामला बाराबंकी जिले के थाना असन्द्रा क्षेत्र के रामखेलावन महाविद्यालय का हैं। जहाँ के प्रबंधक आलोक पांडेय को एक अज्ञात फोन नम्बर 9412130607 से शिवानी राव नाम की एक महिला द्वारा फोन पर धमकियां देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं।  हैरानी की बात तो ये हैं की वो महिला खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता बाराबंकी के असन्द्रा थाने के थानेदार धीरेंद्र वर्मा को भी फोन से कांफ्रेंस ले कॉलेज के प्रबंधक को धमका रही हैं जिसकी हा में हा खुद थानेदार मिला रहे हैं और प्रबन्धक को थाने पर पकड़ कर लाने की धमकी भी दे रहे।

वहीं प्रबन्धक अपनी शिकायत जानने के लिए बार-बार जब सवाल करते हैं तो वो महिला और धमकाती हैं, धमकाने के साथ-साथ उसने अपशब्दो का भी प्रयोग किया। प्रबन्धक का आरोप हैं पिछले कई महीनों से थानेदार उन्हें फसाने के लिए लगे हैं और अक्सर उनके कॉलेज में धावा बोल देते हैं, उनकी बेइज्जती करते हुए उन्हें धमकाते हैं। पीड़ित कॉलेज प्रबंधक आलोक पांडेय का आरोप हैं फर्जी सिम का इस्तेमाल कर इसमें थानाध्यक्ष असन्द्रा धीरेंद्र वर्मा और धमकी देने वाली महिला जो खुद को क्राइम ब्रांच दिल्ली से शिवानी रॉय बता उनसे धन उगाही करने के लिए उन्हें फर्जी जेल भेजने की धमकियां पिछले कई दिनों से दे रही हैं और वो उन्हें ब्लैक मेल कर मोटी रकम चाहती हैं।

फिलहाल इस पुरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा ने क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट को दे दिया हैं। हालांकि फोन पर ही जब थानाध्यक्ष असन्द्रा से इस पूरे मामले की सच्चाई पूछी गयी तो उन्होंने कहा फोन करने वाली महिला महिला आयोग से है अब सवाल हैं की आखिरकार जब वो महिला आयोग से है तो खुद को क्राइम ब्रांच की अधिकारी फोन पर क्यों बता प्रबन्धक को अपशब्द बोल रही हैं।

(रिपोर्ट – सतीश कश्यप, बाराबंकी )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...