मामले के खुलासे के बाद कुछ इस तरह बाकायदा अपना सम्मान करवाती है फर्रुखाबाद पुलिस…

0 16

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में सात दिनों से एसपी के चार्ज पर रहे अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह के समय मे पूरे जिले में डकैती,सड़को पर चैन लूटने की कई घटनाएं हुई। उनका मानना है कि अपराधों को रोका नही जा सकता । 

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ने एक नया तरीका निकाला है कि जिससे घटना का खुलासा करेंगे। वही वादी पक्ष से अपने आप बुलाकर मीडिया के सामने सम्मान कराते हैं।लेकिन हकीकत में बाबरिया जैसा गिरोह जिले में फिर से सक्रिय हो गया है। दस घटनाओ में एक घटना का खुलासा करके अपनी पीठ थपथपाती नजर आती है यह पुलिस । 

Related News
1 of 1,456

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र में में 20 जून को बदमाशो ने किन्नर को घायल कर लूटपाट की घटना का है ।जिसमे पुलिस ने हाजी साधना किन्नर के यहां डकैती के मामले में मुस्कान किन्नर एवं लक्ष्मण गुप्ता व अमन वर्मा को लूटे गए जेवरातों व तमंचे सहित गिरफ्तार किया है। मुस्कान किन्नर शहर कोतवाली के निकट का रहने वाला है ; जबकि अमन पुत्र मिंटू वर्मा मोहल्ला नाला सिम्तसुमाल निवासी है जबकि लक्ष्मण गुप्ता मोहल्ला नारायणदास गली में रहता है। अमन की मोहल्ला सलावत खां में सर्राफ की दुकान है लक्ष्मण दालमोठ का व्यापारी है।आज खुलासे के समय अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने किन्नर समाज के लोगो को पत्रकार वार्ता में बुलाया और खुलासे के बाद फूल मालाओ से अपना स्वागत कराया ।

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...