वायरल बुखार के प्रकोप से अब तक 30 लोगों की मौत, CMO पर गिरी गाज

0 11

बदायूं — उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में वायरल बुखार का प्रकोप लगातार जारी है। इस फैले हुए वायरल बुखार की चपेट में आने से अब तक 30 लोगों जान जा चुकी है और दर्जनोंं लोग इस बुखार से अभी भी पीड़ित हैं। जबकि जिला स्वास्थ्य विभाग की टीमें बुखार पर नियंत्रण करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में लगातार डटी हुई हैं।

उधर जिला अस्पताल में पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस दौरान जब मरीजों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बुखार ठंड लगने के साथ बहुत तेजी से आता है। बता दें कि अभी भी कई लाेग बुखार से ग्रस्त हैं और अस्पताल मे भर्ती हैं। यही हाल गांव के अन्य लोगों का है। कई दिन से सैंकड़ों लोग अस्पताल मे भर्ती हैं और अभी तक कोई फायदा नहीं हो रहा है। 

Related News
1 of 1,456

वहीं जिला अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि वायरल बुखार से मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन ईलाज के लिए 100 मरीज आ रहे हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमें जाकर लोगों का चेकअप कर उनको दवाईयां वितरित कर खून की जांच भी कर रही हैं।साथ ही विभाग द्वारा यह आकलन भी कराया जा रहा है कि अब तक बुखार से कितने लोगों की मौत हुई है।

डीएम के आदेश पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें जा रही हैं। जबकि इस मामले में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सीएमआे काे तत्काल सस्पेंड कर दिया है।

(रिपोेर्ट-राहुल सक्सेना,बदायूं)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...