हरदोई में धार्मिक आयोजन के नाम पर हुआ अश्लील डांस, सुरक्षा में बैठी रही पुलिस
हरदोई– धार्मिक आयोजनों के नाम पर अश्लीलता का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसा ही एक मामला जिले के रेलवेगंज इलाके में जन्माष्टमी के मौके पर देखने को मिला। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस का आयोजन हुआ।
इसमें हैरानी की बात तो यह रही कि देर रात आयोजित इस कार्यक्रम को धारा 144 के तहत रोकने की बजाए खुद स्थानीय पुलिस दर्शक दीर्घा में बैठी रही। यहां कृष्ण जन्मोत्सव पर रेलवेगंज इलाके में बार बालाओं के डांस का आयोजन हुआ। पहली रात पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की।
आयोजन बंद करवाने के विरोध में अगले दिन आयोजकों ने पुलिस चौकी का घेराव किया। इसके बाद पुलिस ने घुटने टेक दिए और अगली रात आयोजित प्रोग्राम को न केवल सुरक्षा मुहैया कराई, बल्कि पुलिस खुद भी डांस का आनंद लेती दिखी।
बीच सड़क पर देर रात चल रहे इस आयोजन को नियमानुसार रोका जाना था क्योंकि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। लेकिन यहां आधी रात तक तेज आवाज में गाने चलते रहे और बार बालाएं नाचती रहीं। घटनाक्रम पर पुलिस और प्रशासन फिलहाल चुप्पी साधे हुए है।
(रिपोर्ट- सुनील अर्कवंशी, हरदोई)