जनेश्वर पार्क के बाद अब गोमती रिवरफ्रंट में लगेगा टिकट, हुए और भी कई बदलाव

0 23

लखनऊ– जनेश्वर मिश्र पार्क के बाद अब राजधानी के बेहद खास जगहों में से एक गोमती रिवरफ्रंट में भी घूमने के लिए लोगों टिकट लेना पड़ेगा। प्रशासन ने इसके लिए दीपावली से पहले एक नवंबर से टिकट लगाए जाने का समय तय किया है।

Related News
1 of 1,456

इसके लिए प्रक्रिया भी एलडीए ने शुरू कर दी है। रिवरफ्रंट पर घूमने के लिए प्रति व्यक्ति 10 रुपये चुकाने होंगे। प्रवेश शुल्क की व्यवस्था नदी के दोनों तटों पर होगी। एलडीए के अफसरों के मुताबिक लामार्ट बंधा पर बनने वाले रबर डैम से लेकर हनुमान सेतु तक प्रवेश के लिए यह टिकट व्यवस्था लागू होगी। टिकट का काम निजी एजेंसियों को दिया जाएगा।

एजेंसियों का चयन एलडीए इसी महीने के अंत तक कर लेगा। इसके बाद अक्टूबर में जरूरी प्रक्रिया पूरी कर एक नवंबर से प्रवेश के लिए टिकट की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। यह भी कहा जा रहा है कि अगर प्रक्रिया जल्द पूरी हो गई तो टिकट लगाने के प्रस्तावित समय को कम करके अक्टूबर में ही व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

Image result for लखनऊ रिवर फ्रंट

एजेंसी के को ही दी जाएगी संचालन की जिम्मेदारी

एलडीए के उपनिदेशक उद्यान एसपी शिशोदिया का कहना है कि 18 सितंबर तक एजेंसियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। टिकट बिक्री के लिए तय एजेंसी को ही संचालन की जिम्मेदारी भी होगी। प्रवेश शुल्क के टिकट बिक्री के साथ ही पार्किंग और विजिटर्स की सुविधाएं जैसे अस्थाई फूडकोर्ट वैन, साफ-सफाई भी एजेंसी के जरिए ही कराई जाएंगीं।

Image result for लखनऊ रिवर फ्रंट

पॉलिथीन का नही होगा इस्तेमाल

शिशोदिया ने बताया कि रिवरफ्रंट को स्वच्छ रखने और नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए ‘नो पॉलिथीन जोन’ बनाने का फैसला लिया गया है। किसी भी तरह की पॉलिथीन को रिवरफ्रंट पर लाने की अनुमति नहीं होगी। संचालक को यह सुनिश्चित कराना होगा। हथियार लेकर भी रिवरफ्रंट पर नहीं जा सकेंगे।

Image result for लखनऊ रिवर फ्रंट

किड्स जोन के लिए लेने पड़ेगा 10 रुपये का अतिरिक्त टिकट

एलडीए अधिकारियों के मुताबिक रिवरफ्रंट पर विकसित किड्स जोन के लिए अलग से 10 रुपये का टिकट लेना होगा। इसमें केवल 15 साल तक के बच्चों को ही प्रवेश मिलेगा। एलडीए अधिकारियों का तर्क है कि यह प्रवेश शुल्क नहीं होगा। झूलों के रखरखाव के लिए खर्च निकालने के लिए प्रति बच्चा 10 रुपये रखरखाव शुल्क लिया जाना तय हुआ है।

Image result for लखनऊ रिवर फ्रंट

खुलने बंद होने का समय

रिवरफ्रंट के खुलने और बंद होने का समय सर्दियों में सुबह छह बजे से रात आठ बजे तय किया गया है। वहीं गर्मियों में यह समय सुबह सुबह 5:30 बजे से लेकर रात 8:30 बजे तक हो जाएगा।

Image result for लखनऊ रिवर फ्रंट

मार्निंग वॉकर्स ये सुविधा

रिवरफ्रंट पर प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क 10 रुपये होगा। वहीं मासिक पास 100 रुपये और वार्षिक पास 1000 रुपये में मॉर्निंग वॉकर्स ले सकते हैं।

Image result for गोमती रिवर फ्रंट

इन लोगों को मिलेगा निशुल्क टिकट

वरिष्ठ नागरिक, पांच साल तक के बच्चे, लखनऊ विकास प्राधिकरण व सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, विशिष्टगण, पत्रकार, जनप्रतिनिधि और दिव्यांगजन के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

Image result for गोमती रिवर फ्रंट

चार घंटे के लिए ये रहेगा पार्किंग शुल्क

साइकिल – 5 रुपये, दोपहिया वाहन – 10 रुपये, चार पहिया वाहन – 20 रुपये, बस व अन्य बड़े वाहन – 150 रुपये

एलडीए के उपनिदेशक एसपी शिशोदिया ने कहा कि रिवरफ्रंट के बेहतर रखरखाव के लिए जरूरी है कि प्रवेश शुल्क लगाया जाए। इससे जहां रखरखाव के लिए एलडीए को पैसा मिल सकेगा, वहीं पार्कों में व्यवस्थाएं बनाना भी आसान हो सकेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...