इस फोटो के जरिए अखिलेश यादव ने सूबे की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
न्यूज डेस्क– सूबे के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह प्रदेश में होने वाले अपराधों पर अकुंश लगाने के दावे भले ही क्यों न करे। लेकिन बावजूद इसके यूपी पुलिस आए-दिन अपनी किसी न किसी हरकतों की वजह से चर्चा में बनी रहती है।
इस बार सपा अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए है। दरअसल उन्होने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे दो पुलिसकर्मी एक अपराधी को बाइक पर ले जा रहे है। वो भी बिना हेलमेट पहने।
ये है आज के उप्र की क़ानून-व्यवस्था की शर्मसार तस्वीर. एक अभियुक्त को बिना नम्बर की पुलिस-बाइक पर, बिना हेलमेट के, तीन सवारी का क़ानून तोड़ते हुए, भरी बारिश में ले जाना राज्य की सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ है. चेतना फैलानेवाली ऐसी तस्वीरें जागरूक नागरिक हमें भेजते रहें. धन्यवाद! pic.twitter.com/6oGxPFmOk9
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 31, 2018
अखिलेश यादव ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘ये है आज के उप्र की क़ानून-व्यवस्था की शर्मसार तस्वीर। एक अभियुक्त को बिना नम्बर की पुलिस-बाइक पर, बिना हेलमेट के, तीन सवारी का क़ानून तोड़ते हुए, भरी बारिश में ले जाना राज्य की सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ है। चेतना फैलानेवाली ऐसी तस्वीरें जागरूक नागरिक हमें भेजते रहें’ धन्यवाद।
इस पोस्ट से न सिर्फ योगी सरकार बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए है। पोस्ट का मतलब साफ-तौर पर यह है कि क्या जितने भी नियम-कानून बनाए गए हैं वो सिर्फ आम जनता के लिए ही लागू होते हैं।
बाकी पुलिसकर्मियों पर न तो कोई नियम लागू होता है और न किसी में इनको रोकने का मादा है। आपको बता दें अखिलेश यादव इससे पहले भी यूपी पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर चुके है। लेकिन अब देखना यह होगा कि सूबे के डीजीपी, पूर्व मुख्यमंत्री की इस पोस्ट का क्या जबाव देते हैं।