एशिया कप के लिए टीम की ऐलान, विराट नही करेंगे कप्तानी, खलील होगा नया चेहरा

0 14

स्पोर्ट्स डेस्क– एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। यह वनडें टूर्नामेंट 15 सितंबर से खेला जाएगा। टूर्नामेंट के मुकाबले दबई और अबु धाबी में होंगे। विराट कोहली को इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है।

रोहित शर्मा विराट कोहली की गैरमौजूदगी में इस टूर्नामेंट की कप्तानी करेंगे। वहीं, शिखर धवन को उपकप्तानी का जिम्मी दिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम ढाई महीने में इंग्लैंड दौरे के बाद टूर्नामेंट खेलेगी, इसलिए एशिया कप में शीर्ष खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से दो और फाइनल में पहुंचने पर तीन बार भी हो सकता है।

दरअसल, विराट कोहली कमर की तकलीफ से जूझ रहे हैं और अगले तीन महीने में छह टेस्ट और खेलने हैं जिनमें 2 वेस्टइंडीज और 4 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शामिल है। चयनकर्ताओं ने कोहली के कार्यभार को लेकर भी एहतियात बरता है।

एशिया कप के लिए अंबाती रायडू, मनीष पांडे और केदार जाधव को टीम में शामिल किया गया है। दिनेश कार्तिक को भी इस टीम में जगह दी गई है। हाल में हुए घरेलू और लिस्ट एक के टूर्नामेंट में मनीष पांडे काफी अच्छा परफॉर्म किया है।

Related News
1 of 267

अंबाती रायडू भी यो-यो टेस्ट में कामयाब रहे और भारत ए के लिए रन भी बनाए। केदार जाधव भी फिट हैं और उपयोगी ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी हैं। टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को पहली बार जगह दी गई है

भुवी-बुमराह संभालेंगे गेंदबाजी की कमान

गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह आक्रमण की अगुवाई करेंगे। शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद को टीम में जगह दी गई है।  विकेटकीपिंग का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी का रहेगा।

टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...