तीन माह बाद  MLA प्रतिनिधि समेत 16 पर दर्ज हुआ मुकदमा

0 10

प्रतापगढ़ — जिले की सदर विधानसभा से अपना दल व भाजपा गठबंधन से विधायक संगमलाल गुप्ता के प्रतिनिधि अभिषेक पांडेय समेत सोलह लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज। तीन माह बाद पीड़ित की तहरीर पर नगर कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज। पुलिस दबाव में लीपापोती की कर रही तैयारी।

दरअसल प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के सुखपाल नगर के रहने वाले अभिषेक पांडेय जो कि सदर विधानसभा से अपना भाजपा के घटबन्धन की बदौलत चुनाव जीतने वाले मुम्बई के व्यवसाई संगमलाल गुप्ता के प्रतिनिधि है। जिनका पड़ोसी प्रभात पांडेय से जमीन का विवाद चल रहा था। सत्ता पक्ष के विधायक का प्रतिनिधि बनने के बाद सत्ता के मद में चूर प्रतिनिधि ने विधायक के प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए अरसे से चल रहे जमीन के विवाद के बावजूद उक्त जमीन पर कब्जा जमाने पहुचे जिसमे मारपीट और फायरिंग शुरू हो गई।

Related News
1 of 1,456

इस घटना में गोली लगने से एक महिला घायल हो गई थी। जिसमे विधायक प्रतिनधि समेत सोलह लोगो को आरोपी बनाया गया था। लेकिन सत्ता पक्ष से जुड़ा हुआ मामला होने के चलते मुकदमा दर्ज नही हो सका था। लेकिन लम्बी जद्दोजहद के बाद घटना के तीन माह बाद मुकदमा दर्ज हुआ। इस बाबत जब पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा से बात की तो उनका कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन इसकी अभी समीक्षा की जा रही है।समीक्षा के बाद ही विधिक कर्यवाई की जाएगी। 

एसपी की बातों से साफ झलकता है कि किस हद तक सत्तानसीन विधायक का दबाव है कि तीन माह बाद मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन समीक्षा की बात की जा रही है। बड़ा सवाल यह कि जब इतने गम्भीर प्रकरण में तीन माह लग गया मुकदमा दर्ज होने में और ऊपर से अभी समीक्षा बाकी है तो क्या कार्यवाई होगी आप खुद अंदाजा लगा सकते है।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...