घूस लेता रंगेहाथ धरा गया बीएसए कार्यालय का बाबू
सीतापुर– जिले में एंटी करप्शन टीम ने बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू को सोमवार दोपहर हजारों रुयपे के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया है। बाबू पर आरोप है कि वह यह रकम नियुक्ति पत्र दिलवाने के नाम पर मांग रहा था। एंटी करप्शन टीम की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग में वकार खान लिपिक पद पर तैनात है। बिहार निवासी पीड़ित लता कुमारी का कहना है कि 12,460 शिक्षक भर्ती के तहत चयन उसका हुआ था। उनका आरोप है कि नियुक्ति पत्र देने के लिए वकार खान लगातार पैसे की डिमांड कर रहे थे। पहली बार वकार ने 35 हजार रुपये नकद लिए। उसके बाद कहा कि इतने में नियुक्ति पत्र नहीं मिलता है, यह पैसा बीएसए से लेकर सचिव तक जाता है।
पैसो की भूंख नही मिट रही थी
उसके बाद उनके एकाउंट में 40 हजार रुपये दिए। फिर भी वह और पैसे की डिमांड कर रहे थे। सोमवार को 20 हजार रुपये देने के लिए बुलाया था। इसके बाद पीड़ित ने एंटी करप्शन से शिकायत की थी। सोमवार को टीम जब विभाग में पहुंची तो वकार खान बीएसए कार्यालय के बाहर निकलकर पैसे गिन ही रहे थे। इस दौरान वहां पर मौजूद टीम ने उनको रंगेहाथ पकड़ लिया।