रायबरेली एक्सप्रेस सुधा को यूपी सरकार देगी नौकरी व 30 लाख

0 38

 

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली रायबरेली की महिला एथलीट सुधा सिंह को बधाई दी। इसके अलावा सीएम योगी ने 30 लाख रुपये का पुरस्कार और राज्य सरकार में राजपत्रित (गजेटेड ऑफिसर) अधिकारी के पद पर नौकरी दिए जाने की भी घोषणा की है।

Related News
1 of 1,456

 

बता दें कि बधाई देते हुए सीएम योगी ने कहा कि सुधा ने लगन और परिश्रम के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन करके देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। पूरा राज्य इनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि से गौरवान्वित है। यूपी सरकार ने सुधा के स्वागत के लिए जोरदार तैयारी कर ली है।

गौरतलब है कि रायबरेली एक्सप्रेस ने नाम से मशहूर एथलीट सुधा सिंह ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक पर कब्जा जमाया। सुधा ने 9 मिनट 40।03 सेकेंड में दूरी तय करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। 2010 की एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली सुधा एक समय स्वर्ण पदक की दौड़ में थीं, लेकिन बहरीन की विनफ्रेड यावी से पीछे रह गईं। विनफ्रेड ने 9 मिनट 36।52 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक जीता। कांस्य पदक पर वियतनाम की थि ओन्ह गुयेन ने 9 मिनट 43।83 सेकेंड का समय निकला।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...