आक्रोशित पीड़ित परिजनों ने किया डीएम का घेराव
एटा — जनपद एटा में एक युवक की हत्या को लेकर आक्रोशित पीड़ित परिजनों ने डीएम की गाड़ी का घेराव कर दिया और थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाते हुए अपनी पीडा बताई।
पीड़ित परिजनों की मांग थी कि पुलिस इस मामले की सुनवाई ठीक से नहीं कर रही है इसलिए इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए और पीड़ित परिजनों की आर्थिक सहायता की जाए। जिलाधिकारी ने पीड़ितों की पूरी बात सुनकर आश्वाशन किया है कि पीड़ितों की पूरी मदद की जाएगी और इस मामले में पीड़ितों को न्याय मिलेगा।
दरअसल इस पूरे मामले के तहत थाना मलावन के गाँव पुरा निवासी प्रदीप कुमार की अज्ञात लोगों ने कल उस समय हत्या कर दी जब वह हरियाणा से लौटकर अपने गाँव रक्षाबंधन के त्योहार पर आ रहा था तभी सुवह प्रदीप का शव गांव के नजदीक खेतो में ही पड़े होने की सूचना मिली। जब परिजनों को मौत की सूचना मिली तो सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया,और परिजनों का रो,रोकर बुरा हाल है।
वही मृतक की पत्नी की भी पिछले वर्ष मौत हो गयी थी आज पिता का भी साया छिन गया जिससे बेचारे बच्चे बे सहारा और यतीम हो गए। प्रदीप की मौत के बाद उसके बे-सहारा तीन बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है परिजन और ग्रामीण उनको गले लगाकर समझा रहे है फिर भी बच्चे याद करके रोते विलखते दिख रहे है आखिर माँ, और पिता का प्यार कुछ ऐसा ही होता है जिसे उनके अलावा और कोई दे ही नही सकता।
इस मामले में पुलिस की टालमटोल कार्य प्रणाली के चलते आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल में आये एटा डीएम का ही घेराव कर लिया और अपनी मांग रखी की आरोपियो का जल्द खुलासा करे जिससे मृतक प्रदीप की मौत का जल्द खुलासा हो सके। वही एटा डीएम ईश्वरी प्रसाद पांडेय की बे रूखी से भी परिजन नाराज दिखे। उनके सुरक्षा गार्डों द्वारा जबरन रोते,विलखते बच्चों को गाड़ी के सामने से हटाकर कठोर दिल एटा डीएम गाड़ी में बैठकर चुपचाप से निकल गए। फिलहाल डीएम ने पीड़ितों को आश्वाशन दिया है कि पीड़ितों के साथ न्याय होगा।
(रिपोर्ट-अार.बी.द्विवेदी,एटा)