हरदोईः घायल युवक का GRP पुलिस ने छोड़ा साथ,तड़प-तड़प कर हुई मौत 

0 22

हरदोई — यूपी के हरदोई में रेलवे पुलिस और सिविल पुलिस का संवेदनहीन चेहरा सामने आया है। जहा ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत के बाद जीआरपी और स्थानीय पुलिस की आपसी खींचतान के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक शव लावारिस हालात में पोस्टमार्टम के लिए पड़ा हुआ है।

ट्रेन से गिरकर घायल हुए युवक को जीआरपी अस्पताल लेकर आयी जिसे डाक्टरों ने गंभीर हालात में लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रिफर किया लेकिन उसे ट्रामा सेंटर भेजने की बजाय जीआरपी का पुलिस कर्मी भाग गया। गंभीर हालत में युवक की मौत के बाद जीआरपी और पुलिस अब मृतक के शव की पोस्टमार्टम की जिम्मेदारी एक दुसरे पर टाल रहे है। वहीं मामला सामने आने के बाद एसपी ने पुलिस को पंचायतनामा के लिए भेजकर पूरे मामले में जांच के आदेश दिए है।    

Related News
1 of 1,456

 बता दें कि संडीला के स्वास्थ्य केंद्र में स्ट्रेचर पर सफ़ेद कपडे में शुक्रवार शाम से रखा यह शव जीआरपी और स्थानीय पुलिस की खींचतान के कारण पड़ा हुआ है। इस आपसी खींचतान में अस्पताल के डाक्टर भी परेशान है। दरअसल हरदोई के संडीला के पास उमरताली स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में ट्रेन के नीचे आने से 30 वर्षीय अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे स्टेशन मास्टर ने रेल्वे कर्मचारी और जीआरपी कर्मी के साथ संडीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा था। जहां डॉक्टरों ने उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। 

मगर संवेदनहीन रेलवे पुलिस कर्मी घायल युवक को ट्रामा सेंटर पहुंचाने की बजाय उसे सीएचसी पर ही छोड़कर भाग गए। सीएचसी के डॉक्टर किसी तरह के उसका उपचार करते रहे लेकिन युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस की संवेदनहीनता यहीं खत्म हो जाती तो भी ठीक थी। मगर युवक की मौत के बाद भी लापरवाही जारी रही। 24 घण्टे से शव अस्पताल के बाहर रखा रहा। उसके बाद भी किसी ने उसकी सुध नहीं ली। जबकि अस्पताल प्रशासन ने रात से लेकर सुबह तक पुलिस और जीआरपी को कई बार  सूचना भेजी। मगर कोतवाली पुलिस और जीआरपी आपस मे उलझी रही जिसके बाद से शव अभी भी रखा हुआ है। 

 हालांकि इसके बाद डाक्टरों ने वरिष्ठ अधिकारियो को पूरे मामले की सूचना दी उसके बाद संडीला कोतवाली पुलिस को पंचायतनामे की कार्रवाई के लिए भेजा गया। अब आपसी खींचतान के बाद पुलिस अधिकारी पुलिस को पाक साफ़ होने का दावा करते हुए मामले में पूरी जांच की बात जरूर कर रहे है। 

(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी,हरदोई)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...