लूट का माल बना हिस्ट्रीशीटर इजराइल की हत्या का कारण

0 25

फर्रुखाबाद — जिले में हिस्ट्रीशीटर इजराइल की हत्या के राज से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूटी गयी पिस्टल व वाइक को भी बरामद कर लिया है।उसकी हत्या लूटी गयी लाइसेंसी पिस्टल के बटवारे को लेकर की गई थी।

दरअसल 4 अगस्त की रात थाना कमालगंज के ग्राम नगला दाऊद सरैया निवासी 26 वर्षीय इजराइल पुत्र नौशाद की हत्या धारादार हथियार के साथ ही गोली मारकर कर दी गयी थी। इजराइल पर जनपद समेत विभिन्य थानों में दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज थे।थाना कमलागंज में उसकी हिस्ट्री शीट भी खोली गयी थी। परिजनों ने हत्या के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।जिसके बाद पुलिस जाँच में जुट गयी थी। पुलिस हत्या वाले दिन से ही हत्या का कारण कुछ और ही मान रही थी।

Related News
1 of 788

जबकि पुलिस लाइन सभागार में एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें बताया कि वह घटना वाली रात इजराइल की लाल अपाचे से गोला गये थे।जहाँ से वापस आते समय रास्ते में हम लोगो ने शराब पी थी। यह घटना 25-8-2018 को वापस आने के समय हम लोगो ने अल्लागंज के निकट एक बाइक सबार का पीछा किया और उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर व पर्स व मोबाइल लूट लिये थे। इजराइल ने रिवाल्वर को अपनी कमर में लगा लिया था। क्योंकि इजराइल रिवाल्वर को अपने साथ मुम्बई ले जाना चाहता था। जिस पर पवन उर्फ़ रिंकू व साथी श्याम शाक्य पुत्र महावीर निवासी शेखपुर ने मना किया।

उन लोगों ने इजराइल से लूटी रिवाल्वर लेने की योजना बनायी और उसे कुईयां बूट जसमई दरवाजा ले गये। चलती बाइक से ही पीछे बैठे श्याम से इजराइल से रिवाल्वर झपट ली।जिस से आक्रोशित इजराइल ने गाड़ी रोंक दी। इसी बीच रिवाल्वर को लेकर खीच तान होने लगी।अचानक रिवाल्वर की गोली चल गई और उसके लग गयी और वह गिर गया। इजराइल की पहचान छिपाने के लिये श्याम ने उसके चेहरे पर ईट से कई बार किये। और उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी श्याम फ़िलहाल फरार है।उसके बाद वह शिकारपुर संतराम के घर पंहुचे और वहां ही दोनों ने कच्ची शराब पी और कपड़े खून से रंगे हुये गंगा में फेंक दिये।

इसके बाद दोनों आरोपी दिल्ली में नौकरी करने शिफ्ट हो गये।घटना के 25 दिनों बाद वह यह जानने के लिए वापस आये थे कि इजराइल की हत्या के केस में किन-किन लोगों को पकड़कर पुलिस ने जेल भेजा है।लेकिन यह नही मालूम था कि पुलिस उनकी गर्दन तक पहुंच चुकी थी केवल दबोचना बाकी था।यह वही साथी है जो इजराइल के साथ लूटपाट करने में सहयोग किया करते थे उन्ही लोगो ने उसको मौत के घाट उतार दिया है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...