एससी/एसटी बिल के विरोध में सड़कों पर उतरा सवर्ण समाज

0 10

एटा–एटा में एससी/एसटी बिल के विरोध में आक्रोशित सवर्ण समाज आज सड़कों पर तब उतर गया, जब उसके हक को रोदते हुए भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी अपनी तानाशाही दिखाते हुए केंद्र सरकार एससी/एसटी बिल लेकर आई। 

इसी के चलते आज सैकड़ो की संख्या में सवर्ण समाज के लोगो ने एकत्रित होकर विशाल रैली निकाली, जिसमे आक्रोशित लोगो ने मोदी और राजनाथ सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जमकर नारे बाजी की। वही आक्रोशित लोगो ने चेतावनी दी है कि यदि ये बिल पंद्रह दिन में बापिस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन कर सरकार की ईट से ईट बजा देंगे। अब देखना होगा कि सरकार सवर्ण समाज की मांगो को मानते हुए बिल बापिस लेती है या नहीं। 

Related News
1 of 1,456

आज एटा में एससी/एसटी बिल के विरोध में सवर्ण समाज सैकड़ो की संख्या में सड़को पर उतर आया, जिसमे सरकार से माँग की गयी कि एससी/एसटी बिल को बापिस ले नही तो आगे तैयार रहे। वही राष्ट्रीय सवर्ण समाज क्रांति मोर्चा के बैनर तले सेकड़ो की संख्या में लोगो ने शहीद पार्क से रैली निकाल कर अपना आक्रोश जताया। एससी/एसटी बिल को भाई चारे में दरार डालने वाला बिल करार दिया। और कहा कि इस बिल SC/ST बिल का दुरप्रयोग होगा और इस बिल से आपस में द्वेष भावना बढ़ेगी। वही इस बिल को सरकार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करना भी बताया और कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण की माग  भी की गयी, इस विशाल रैली में एससी/एसटी बिल के विरोध में सवर्ण समाज सहित ओबीसी और अल्पसंख्यक के लोगो ने भी भारी संख्या में समर्थन दिया गया।

ये रैली शहीद पार्क से शुरू होकर जीटी रोड से गांघी मार्केट होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची जहाँ भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के विरोध में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जमकर सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद सहित अन्य  अभद्र भाषा मे नारेबाजी की गयी और अपर जिलाधिकारी महेश चंद शर्मा को राष्ट्पति के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमे एससी/एसटी बिल को बापिस लेने और आर्थिक आधार पर आरक्षण देने और शिक्षा या नौकरी में सामान अधिकार देने की मांग की गई है। और केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है यदि ये बिल पंद्रह दिन में बापिस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन कर सरकार की ईट से ईट बजा देंगे।

वही आक्रोशित सवर्ण समाज के लोगो ने मोदी को वोटो का सौदागर बताया है। और कहा है कि यदि ये बिल बापिस नहीं हुआ तो हम समस्त भारत बर्ष में किसी भी पार्टी को वोट नहीं डालेंगे। और अपना वोट नोटा पर देंगे। वही आक्रोशित लोगो के हाथो में लगी पट्टिका पर स्लोगन लिखकर जैसे , “तेल लगाओ सोटा पर, बटन दबाओ नोटा पर” वही दूसरा स्लोगन “कुर्सी छोड़ो बापिस जाओ , गटर गैस से चाय बनाओ” , “”सवर्ण समाज के बास्ते , खली कर दो रास्ते”” जिससे हम समझ सकते है कि एससी/एसटी बिल के विरोध में सर्वंण समाज के लोग कितने आक्रोशित है। 

(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी , एटा )  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...