खाद्य विभाग की टीम ने दुकानों पर की छापेमारी , दस नमूने भरे
बहराइच–खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की दो टीमों ने जनपद के नानपारा, मोतीपुर व कैसरगंज तहसीलों में स्थित दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने दस नमूनों को एकत्रित कर प्रयोगशाला जांच के लिए भजा है। टीम ने जरवल कस्बा के एक मकान में चल रहे मिठाई के कारखाने को बंद कर कारखाना संचालक को सुधार नोटिस थमाई गई है।
रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुये डीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी कौशलेंद्र शर्मा को अलग-अलग टीमों को गठित कर मिलावटखारों के खिलाफ एक साथ अभियान चलाने के निर्देश दिये थे। इसी के तहत शुक्रवार को नानपारा तहसील मुख्यालय स्थित मनीरामका ट्रेडर्स की दुकान पर मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी अमरेश कुमार की अगुवाई में खाद्य सुरक्षाधिकारी अनंत स्वरूप, डा.विश्राम व राघवेंद्र प्रताप शर्मा ने छापेमारी कर दुकान से कमला पसंद का संदिग्ध नमूना एकत्रित किया। इसके बाद टीम मोतीपुर तहसील के मिहींपुरवा कस्बा स्थित गोकुलचंद प्रभुदयाल के फर्म पर छापेमारी कर दो खाद्य तेल के नमूनो को लिया।
जालिमनगर में दो ट्रकों पर कचरी भरकर लाई जा रही थी। इस दौरान टीम ने ट्रकों से ऋतु व ओम ब्रांड के दो कचरी का नमूना लिया। उधर खाद्य सुरक्षाधिकारी धनंजय शुक्ला की अगुवाई में विभाग की दूसरी टीम ने कैसरग्रज तहसील के रूकनापुर स्थित जिया ट्रेडर्स पर छापेमारी कर एक नमकीन व एक झूला ब्रांड के बनस्पति का नमूना लिया। इसके बाद टीम ने जरवल कस्बा पंहुचकर शकील अहमद के मिठाई के कारखाने पर छापेमारी की। कारखाने में हर तरफ गंदगी देखकर टीम भड़क उठी।
टीम ने गंदगी में बन रहे एक रसगुल्ला व एक पनीर का नमूना भरकर दुकान संचालक को सुधार नोटिस थमाकर कारखाने का मौके पर बंद करा दिया। टीम ने हुजूरपुर स्थित मंसाराम के देशी घी की दुकान पर छापेमारी एक देशी घी का नमूना एकत्रित किया। अभिहित अधिकारी कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी दस नमूनों को भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद संबंध्ाित के खिलाफ के कार्रवाई की जायेगी।
(रिपोर्ट – अनुराग पाठक , बहराइच )