वनडे में 200 विकेट लेने वाली इस भारतीय महिला खिलाड़ी ने टी20 से लिया संन्यास

0 15

स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने क्रिकेट के छोटे फाॅर्मेट (टी20) से संन्यास ले लिया है। इसकी पुष्टी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने की है। वहीं संन्यास के बाद झूलन ने बीसीसीआई और टीम के खिलाड़ियों को सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है।

Related News
1 of 268

बता दें कि झूलन ने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 56 विकेट लिए  हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर पांच विकेट रहा था।जबकि बल्लेबाजी करते हुए इन मुकाबलों में नाबाद 37 रन के सर्वाधिक स्कोर के साथ 405 रन बनाए हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 मार्च 2012 में खेले गए विशाखापत्तनम टी-20 में झूलन ने 3.5 ओवर में 11 रन देकर कुल 5 विकेट झटके थे। इस मैच को भारत ने 8 विकेट से जीता था। हालांकि झूलन वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की तरफ से खेलती रहेंगी। वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली झूलन दुनिया कि इकलौती महिला गेंदबाज हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...