…जब घर के नलों से निकलने लगा खून मिला पानी, जल निगम ने दी ये दलील

0 11

मुरादाबाद– उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र के नलो में खून मिश्रित पानी आने से क्षेत्र वासियों में हड़कंप मच गया और हंगामे की सूचना पर प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए और पूरे मामले की जांच कराने की बात की। हालाकि जल निगम के अधिकारी ने पाइप में लीकेज होने के कारण गंगदी चले जाने की दलील दी है।

Related News
1 of 1,456

दोपहर तीन बजे के आसपास थाना कटघर क्षेत्र के पीतल बस्ती इलाके में रहने वाले लोगों के होश उस समय उड़ गए जब उनकी रसोई और बाथरूम के नलों से खून मिश्रित पानी आने लगा। लोग अपने घरों से बाहर निकल आये और क्षेत्रीय पार्षद को भी मौके पर बुला कर पूरे मामले से अवगत कराया। इसी बीच देखते ही देखते आसपास के लोगों का जमघट लग गया और हंगामे जैसी स्थिति बन गई। एक साथ कई दर्जन घरों के नलों में गन्दा पानी आने की शिकायत मिलने पर सबसे पहले जल निगम के अधिकारी मोके पर पहुंचे और नलों से खून मिश्रित पानी आने की जांच करते हुए सही पाया।

मामले की गम्भीरता को दखते हुए जी एम जलकल विभाग मुरादाबाद भी लाव-लश्कर के साथ मौके पर पहुंच गए और क्षेत्र वासियों से बात करने के बात जलनिगम के अधिकारियों को आदेश दिया कि जल्दी से जल्दी समस्या को निपटाया जाए। जबकि जल निगम के अधिकारियों का कहना था कि किसी नाले में पानी का पाइप लीक हो गया है। जिसके कारण नाले में बह रही गन्दगी उसमे मिल गई है। अभी वाटर सप्लाई बंद करा दी गई है और जल्द ही लीकेज ठीक करा दी जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...